आपका पार्टनर धोखा तो नहीं दे रहा? ये पांच आदतें करती हैं इशारा, दिखते ही हो जाएं सावधान

by Carbonmedia
()

Relationship Red Flags: किसी भी रिश्ते में पारदर्शिता होना बहुत जरूरी है. खासकर जब आपने किसी से शादी कर ली है या फिर रिलेशनशिप में हों. इसी बीच जब उसी रिश्ते में शक की छोटी सी दरार पड़ने लगे, तो दिल में बेचैनी और मन में सवाल उठने लगते हैं की “क्या वो अब पहले जैसा नहीं रहा?”, “कहीं वो मुझसे कुछ छुपा तो नहीं रहा?” अगर आपके मन में भी ऐसे ही सवाल बार-बार उठ रहे हैं, तो हो सकता है कि आपका शक यूं ही न हो. किसी रिश्ते में धोखा मिलना दर्दनाक होता है, लेकिन अगर आप समय रहते कुछ संकेतों को पहचान लें, तो खुद को समझा सकते हैं कि ये इंसान मेरे लिए ठीक नहीं है और जल्द से जल्द कोई सही फैसला ले सकते हैं. 
ये भी पढ़े- सोनम रघुवंशी की तरह कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं कर रहा है चीट? ऐसे पहचानें रेड फ्लैग
अचानक फोन से दूरी या जरूरत से अधिक प्राइवसी रखना 
अगर आपका पार्टनर पहले खुलेआम फोन इस्तेमाल करता था, लेकिन अब अचानक फोन को पास से हटने नहीं देता, लॉक लगाता है, मैसेज डिलीट करता है या देर रात चुपचाप चैटिंग करता है तो यह एक रेड सिग्नल हो सकता है. हर कोई प्राइवेसी चाहता है, लेकिन रिश्ते में एकदम से बदला हुआ व्यवहार कुछ छुपाने की ओर इशारा कर सकता है.
समय और रूटीन में बदलाव
अगर आपका पार्टनर बार-बार ऑफिस का बहाना बनाकर देर से आने लगे, फोन उठाना बंद कर दे या अचानक ट्रैवल प्लान करके जाने लगे, तो यह भी संकेत हो सकता है कि वह अपनी जिंदगी में कुछ छुपा रहा है. हर बार ओवरटाइम या बिज़नेस मीटिंग की कहानी सच नहीं होती.
बात-बात में झुंझलाना या दूरी बना लेना
अगर आपका पार्टनर छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ा हो जाता है, बहस करने लगता है या आपके सवालों का सीधा जवाब नहीं देता, तो यह भावनात्मक दूरी का संकेत हो सकता है. ऐसा तब होता है जब किसी और में उनकी रुचि बनने लगे और वे आपको बोझ समझने लगें.
दिखावटी प्यार या जरूरत से ज्यादा केयर करना 
कई बार जब इंसान गलती कर रहा होता है, तो वह उसे छुपाने के लिए दिखावटी प्यार करने लगता है. अचानक गिफ्ट्स, तारीफें या रोमांटिक बातें करने लगना. अचानक बदल गया प्यार कभी-कभी सिर्फ गिल्ट को छुपाने का तरीका होता है. 
फिजिकल और इमोशनल इंटिमेसी में कमी
अगर आपका पार्टनर अब आपके साथ समय बिताने से कतराने लगे, नजरें चुराने लगे, स्पर्श से दूर भागे या रोमांटिक पल कम होने लगें तो यह रिश्ता ठंडा पड़ने का संकेत हो सकता है.
ये भी पढ़ें: युवाओं में तेजी से फैल रही यह बीमारी, ‘साइलेंट किलर’ की तरह बनाती है शिकार
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment