साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा के गैंगरेप का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. याचिका में कोर्ट की निगरानी में समयबद्ध सीबीआई जांच की मांग की गई है. याचिकाकर्ता ने पीड़िता के बारे में तृणमूल कांग्रेस नेताओं की तरफ से दिए जा रहे अपमानजनक बयानों का भी हवाला दिया है. याचिका में पीड़िता की सुरक्षा की भी मांग की गई है.
सुप्रीम कोर्ट के वकील सत्यम सिंह राजपूत की इस याचिका में कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज रेप और हत्या कांड का भी उल्लेख किया गया है. याचिका में कहा गया है कि उस मामले में सत्ताधारी पार्टी के समर्थकों की भीड़ ने सबूत नष्ट किए थे. इस मामले में भी गैंगरेप का आरोप तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई से जुड़े लोगों पर है. ऐसे में न्याय के हित में सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल देना चाहिए.
याचिकाकर्ता ने बताया है कि पीड़िता के बारे तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा ने अपमानजनक और भड़काऊ बयान दिए हैं. ऐसे में पीड़िता को सुरक्षा देना जरूरी है. कोर्ट पीड़िता को मुआवजा देने का भी आदेश राज्य सरकार को दे. पश्चिम बंगाल में सभी शैक्षणिक परिसरों की सुरक्षा बेहतर की जाए.
कोलकाता में लॉ छात्रा के गैंगरेप का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जांच सीबीआई को सौंपने की मांग
2