BJP MP Sudhanshu Trivedi: INDIA गठबंधन पर भड़के सुधांशु त्रिवेदी, बोले- ‘ये मुल्ला मौलवी का नमाजवाद…’

by Carbonmedia
()

BJP MP Sudhanshu Trivedi: भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार (30 जून 2025) को INDIA गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने तेजस्वी यादव के वक्फ संशोधन अधिनियम पर हालिया बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान का मजाक बनाया जा रहा है. राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश का समाजवाद यही था क्या. बीजेपी और जेडीयू समाजवाद के साथ खड़े हैं. राजद और सपा जैसे दल नमाजवाद के साथ खड़े हैं. इनकी सरकार आई तो शरिया लागू कर देंगे. ये लोग आतंकियों को बचाने वाले हैं.
कांग्रेस की सरकार ने शरीया को संविधान से ऊपर कर दिया था. इससे ये पिछड़े दलित वंचित और शोषित के आरक्षण को खाना चाहते हैं. AMU, jamia, में SC ST OBC का आरक्षण खत्म किया. जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगाकर SC,ST, OBC का आरक्षण खत्म कर दिया था. पिछले दरवाजे से आरक्षण में सेंध लगाने का काम ये पार्टियां कर रही हैं. बंगाल में तो ओबीसी में मुस्लिम जातियां घुसा दी. कर्नाटक में भी ओबीसी आरक्षण में से मुस्लिम को दिया जा रहा है. ये मुल्ला मौलवी का नमाजवाद है.

#WATCH | Delhi: BJP MP Sudhanshu Trivedi says, “These socialists don’t even care about minorities. By bowing down before the Mullahs and Maulavis, they want to convert ‘Samajwad’ into ‘Namazwad’…’Pakke Namazwadi hai, RJD ho ya Congress, kitni tadap hain kathmulla voto ki pyaas… pic.twitter.com/pI4f0ouyf4
— ANI (@ANI) June 30, 2025

वक्फ को लेकर तेजस्वी यादव से सवालसुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वक्फ को लेकर तेजस्वी यादव बताएं संसद में लालू जी का बयान देख लें. वक्फ की जमीन पर कितने अस्पताल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट हैं बताएं. ये तराजू पर तोलते हैं कौन सी माइनॉरिटी है. उसके हिसाब से बात करते हैं. यमुना नगर में गुरुद्वारे पर वक्फ बोर्ड ने दावा कर दिया कोई नहीं बोला.
वक्फ संशोधन अधिनियम के पक्ष में भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम अब संसद की ओर से पारित और राष्ट्रपति की तरफ से अनुमोदित कानून है. यह अब सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और इलाहाबाद व कलकत्ता हाईकोर्ट के कई फैसले इस कानून के समर्थन में हैं.
ये भी पढ़ें: कोलकाता में एलएलबी छात्रा के गैंगरेप का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई निगरानी में जांच की मांग

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment