यमुनानगर के तारनवाला गांव में सरपंच पर गांव की दो महिलाओं ने चुनावी रंजिश के चलते उनके टीन शैड को जेसीबी से तुड़वाने का आरोप लगाया है। महिलाओं का कहना है कि इससे उन्हें करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ। शिकायतकर्ताओं ने इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर डीसी पार्थ गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है। महिलाओं का आरोप: रंजिश के चलते तोड़ा शैड ज्ञानो देवी और परमिला ने बताया कि खसरा नंबर 91 के कुछ हिस्से पर उनके बुजुर्गों के समय से उनका कब्जा चला आ रहा है। इस जमीन पर गांव के अन्य लोगों ने भी टीन शैड और रिहायशी मकान बनाए हुए हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने भी अपने हिस्से में टीन शैड बनाया था, जिसमें भूसा और अन्य जरूरी सामान रखा था। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पंचायती चुनाव में उन्होंने सरपंच के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार का समर्थन किया था, जिसके चलते सरपंच उनके प्रति रंजिश रखती हैं। 26 जून को शाम करीब 4 बजे, बिना किसी पूर्व नोटिस के, सरपंच ने जेसीबी मशीन से उनके शैड को तुड़वा दिया। महिलाओं का कहना है कि इस कार्रवाई से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि खसरा नंबर 91 पर अन्य लोगों के निर्माण को नहीं छुआ गया, जिससे सरपंच की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। सरपंच का जवाब: प्रशासन ने नोटिस देकर हटाया अवैध कब्जा मामले में सरपंच मोनिका ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि दोनों महिलाओं ने पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा किया था। उनके अनुसार, शैड चौपाल की ओर जाने वाले रास्ते के बीच बनाए गए थे, जो गैरकानूनी था। प्रशासन ने कार्रवाई से पहले शैड के बाहर नोटिस चस्पा किए थे। मोनिका ने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन के आदेश के खिलाफ कोर्ट में स्टे की मांग की थी, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। इसके बाद भी महिलाएं उसी जगह पर पक्का लेंटर डालने की कोशिश कर रही थीं। प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण हटाकर पंचायती जमीन को कब्जामुक्त कराया।
यमुनानगर में सरपंच पर रंजिशन कब्जा हटवाने का आरोप:महिलाओं ने डीसी को सौंपी शिकायत, बोलीं: 03 लाख का नुकसान हुआ
2