फतेहाबाद में टोहाना शहर पुलिस ने डांगरा रोड बाइपास क्षेत्र से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 12 बोर की पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह के अनुसार, मुख्य सिपाही मंदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पहले से चार मामले दर्ज गिरफ्तार आरोपी की पहचान जींद के नरवाना तहसील निवासी रोहताश उर्फ गोलू के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, हत्या का प्रयास और लूट के मामले शामिल हैं। जींद के थाना गढ़ी में दो और टोहाना में दो मामले दर्ज हैं। पुलिस कर रही पूछताछ पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसे अवैध हथियार कहां से मिला और वह इसका क्या उपयोग करने वाला था। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है।
फतेहाबाद में अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार:पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद, चोरी और हत्या के प्रयास समेत चार मामले दर्ज
3