फाजिल्का की सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हेरोइन बरामद की है l पुलिस का कहना है कि पुलिस टीम गश्त कर थी इस दौरान गांव बहक खास के नजदीक आरोपी पकड़ा गया l जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है l सिटी थाना के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त पर थी l जिस दौरान टीम गश्त करते हुए गांव बहक खास के नजदीक पहुंची, तो बहक खास बस अड्डे पर एक व्यक्ति शक्की अवस्था में दिखाई दिया l जिसे काबू कर चेक करने पर उससे 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई l आरोपी के खिलाफ पहले से 2 केस दर्ज पकड़े गए आरोपी की पहचान निवासी नूरशाह जीत सिंह उर्फ जीता के रूप में हुई है l एसएचओ का कहना है कि पकड़े गए आरोपी पर पहले भी दो मुकदमे दर्ज हैं l जो नशा सप्लाई करने का काम करता है l फिलहाल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी l
फाजिल्का में सप्लायर नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन बरामद, बस स्टैंड के पास खड़ा था; पहले से 2 केस दर्ज
2
previous post