फरीदाबाद में फैमिली आईडी में गड़बड़:बिना गाड़ी वाले लोगों के नाम पर दिख रहे फोर व्हीलर, राशन कार्ड कटे

by Carbonmedia
()

फरीदाबाद जिले में फैमिली आईडी से जुड़ी तकनीकी खामियों के चलते आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के अलग-अलग इलाकों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां जिन लोगों के पास कोई चार पहिया वाहन नहीं है, उनकी फैमिली आईडी में फोर व्हीलर दर्ज दिख रही है। उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है और राशन डिपो पर उन्हें राशन देने से मना कर दिया जा रहा है। डिपो संचालक का राशन से इनकार बल्लभगढ़ की रहने वाली पूनम ने बताया कि जब वह अपने परिवार के लिए राशन लेने गई, तो डिपो संचालक ने यह कहकर राशन देने से इनकार कर दिया कि उनकी फैमिली आईडी में एक फोर व्हीलर गाड़ी दिखा रहा है, जिस वजह से उनका राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है। पूनम का कहना है कि उनके पास न तो खुद की कोई गाड़ी है और न ही उनके पति या ससुर के नाम पर कोई वाहन। जब आज उन्होंने सेक्टर-12 स्थित फैमिली आईडी कार्यालय और आरटीओ से जानकारी निकाली, तो पता चला कि उनके पति और पिता के नाम पर फर्जी तरीके से एक चार पहिया वाहन दर्ज है। ऑटो चलाकर कर रहे गुजारा इसी तरह एनआइटी के एसी नगर के लक्ष्मण सिंह का कहना है कि उनका भी राशन कार्ड सिर्फ इसलिए काट दिया गया, क्योंकि उनकी फैमिली आईडी में एक फोर व्हीलर गाड़ी दिखाई दे रही है। लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उनके पास केवल एक ऑटो है, जिसे चलाकर वे अपने परिवार का गुजारा करते हैं। उन्होंने जब आरटीओ से संबंधित गाड़ी का विवरण निकाला, तो पता चला कि उसमें उनके और उनके पिता का नाम दर्ज है, जबकि असल में उनके पास कोई चार पहिया वाहन नहीं है। परिवार में किसी के पास नहीं वाहन पाली गांव के 55 वर्षीय सतपाल अविवाहित हैं और अकेले रहते हैं, ने भी ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि उनकी फैमिली आईडी में भी एक फोर व्हीलर गाड़ी दिखाई जा रही है, जबकि वे अकेले रहते हैं और परिवार में किसी के पास कोई वाहन नहीं है। अधिकारी बोले-डेटा हुआ मिसमैच वही फैमिली आईडी ऑफिस के इंचार्ज नीरज शर्मा ने बताया कि यह एक टेक्निकल इशू है। जिसका समाधान करवाया जा रहा है। जल्द ही जिन लोगों के फैमिली आईडी में फोर व्हीलर गाड़ी शो कर रहा है, उसे हटा दिया जाएगा। इसका डेटा आरटीओ विभाग से लिया जा रहा है। हालांकि इसमें गलती आरटीओ विभाग की है, उनकी तरफ से ही डेटा मिसमैच हुआ है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment