हिसार जिले के बरवाला में वार्ड नंबर 19 में एक बंद मकान से 50 तोले चांदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित अर्जुन वार्ड नंबर 19 ने थाना बरवाला में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(4) और 305 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाना की बरसी पर गया था पीड़ित जानकारी के अनुसार पीड़ित अर्जुन ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ 28 जून 2025 को अपने नाना की बरसी के लिए नरवाना गया हुआ था। इस दौरान उसका मकान बंद था। जब वह रात को घर लौटा, तो मकान का ताला टूटा हुआ और जब अंदर जाकर देखा, तो अलमारी खुली मिली। जांच करने पर पता चला कि घर से 50 तोले चांदी गायब है। सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस अर्जुन ने बताया कि चोरी की यह घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में दर्ज है। जिसके आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिल सकती है। बरवाला पुलिस ने अर्जुन की शिकायत पर अब अज्ञात चोरों के खिलाफ मकान में सेंधमारी करके चांदी के गहने चुराने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
बरवाला में बंद मकान से 50 तोला चांदी चोरी:घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर, अलमारी खंगाली, सीसीटीवी में कैद
2