यमुनानगर के जगाधरी स्थित मटका चौक पर एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक मटका चौक के आसपास भीख मांगने का काम करता था और हादसे के समय सड़क पार कर रहा था। हादसा उस समय हुआ जब ट्रैफिक सिग्नल पर हरी बत्ती होने के बाद वाहन चलने लगे। व्यक्ति सड़क पार करने की कोशिश में था, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। ट्रक का पहिया व्यक्ति के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी उमर करीब 55 वर्ष बताई जा रही है। सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम कक्ष में रखवा दिया है और शिनाख्त का प्रयास कर रही है। चालक मौके से हुआ फरार हादसे के बाद ट्रक चालक ने रुकने के बजाय वाहन को तेजी से भगा लिया। पुलिस ने चालक को पकड़ने के लिए पीछा किया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अक्सर मटका चौक पर रुके हुए वाहनों के चालकों से भीख मांगता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे एएसआई राकेश ने बताया कि ट्रक चालक अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मारकर भाग गया, जिससे उनकी मौके पर डेथ हो गई है। शव के पास से कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। शव को सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम में रखवाकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
यमुनानगर में व्यक्ति को ट्रक ने कुचला:सड़क क्रॉस करते हुआ हादसा, चालक मौके से फरार
2