कैथल जिला पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने मोबाइल टावर से आरआरयू उपकरण चोरी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान करनाल जिले के गांव गोहिदा के पवन उर्फ पोल के रूप में हुई है। मामला 13 मार्च को सामने आया था। गांव फरल में हुई थी वारदात जानकारी के अनुसार आरएस सिक्योरिटी के सुपरवाइजर रणबीर सिंह ने शिकायत दी थी कि गांव फरल में स्थित इंडस मोबाइल टावर से अज्ञात लोगों ने आरआरयू उपकरण चोरी कर लिया। मामले में पूंडरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। एसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एएसआई जसमेर सिंह और महिला हेड कॉन्स्टेबल सुदेश की टीम ने जांच की। अब तक गिरोह के 4 सदस्य काबू इससे पहले पुलिस टीम इस गिरोह के चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह टावरों से उपकरण चोरी की 18 वारदातों में शामिल था। आरोपी पवन लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके पास से 3 हजार रुपए बरामद किए हैं। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कैथल में मोबाइल टावर से उपकरण चुराने वाला आरोपी काबू:पुलिस ने करनाल के गोहिदा से दबोचा, 18 वारदातों में था शामिल
3