हरियाणा के सोनीपत जिले में जीटी रोड पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टाटा कैंटर गाड़ी कैटरिंग का सामान लेकर दिल्ली से करना जा रही थी। पीछे से एक तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। उत्तर प्रदेश के आगरा के गांव बरोबरा खुर्द के रहने वाले रामवीर ने दी शिकायत में बताया कि वह अपने साथियों दिनेश, नारायण दास, शिवचरण, राजू आदि के साथ टाटा कैंटर में केटरिंग का सामान लेकर दिल्ली से करनाल जा रहे थे। वाहन को नरेश कुमार चला रहा था, जो दिल्ली का निवासी है। सभी लोग वाहन में पीछे बैठे हुए थे। तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से मारी टक्कर रात करीब 12 बजे से 12. 30 बजे के बीच जब वाहन नीलकंठ ढाबा के पास पहुंचा, तभी दिल्ली की तरफ से आ रही यूपी कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे बैठे सभी लोग दब गए और साथी राजू कंटेनर के केबिन में जा गिरा। राहगीरों ने सभी को गाड़ी से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल, सोनीपत ले जाया गया। राजू की मौत, अन्य घायल अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रामबीर और अन्य घायलों को पट्टी की, लेकिन राजू, निवासी बुलंदशहर को मृत घोषित कर दिया गया। घायलों को बाद में मेडिकल रेफर कर दिया गया। पीड़ितों ने इसकी सूचना अपने मालिक भागमल को दी और पूरी घटना की लिखित शिकायत थाने में दी गई। कंटेनर चालक की पहचान, नामालूम से मामला दर्ज घटना के बाद कंटेनर चालक का नाम साहिबजान निवासी पूर्वी चंपारण, बिहार बताया गया है। थाना मुरथल पुलिस ने GH सोनीपत से मिली सूचना के आधार पर MLR और मृतक की रिपोर्ट लेते हुए धारा 281, 125A, 106 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश सब-इंस्पेक्टर श्याम सुंदर को सौंपी है।
सोनीपत में तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से हादसा:एक की मौत, चार घायल; कैटरिंग सामान लेकर जा रही थी टाटा कैंटर गाड़ी
2