अखिलेश यादव का BJP पर हमला, बोले- ‘नदियों की सफाई के नाम पर पैसे और बजट का सफाया हुआ’

by Carbonmedia
()

UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नदियों की साफ-सफाई सहित कई मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा है कि “भारतीय जनता पार्टी ने नदियां नहीं साफ की, पैसे और बजट का सफाया किया है, उसी का परिणाम है कि गोमती गंदी है.”
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि, “केजीएमयू सिर्फ देश का नहीं, दुनिया का प्रतिष्ठित संस्थान है. समाजवादी सरकार बनेगी तो दुनिया का बेस्ट इंस्टीट्यूशन बनाने के लिए जितना भी संसाधन देना पड़ेगा देंगे और गरीबों को सुविधा दिलाने का काम करेंगे.”
“उद्योग और कारोबार में लगा है आपातकाल”अखिलेश यादव ने कहा कि ” अच्छा है कि वे कारोबार ठीक करें, कारोबार और उद्योग में आपातकाल लगा हुआ है. अपने लोगों को सस्ते में चीजें बेंच दे रहे हैं.” अखिलेश यादव ने कहा कि, “हमने अखबार में पढ़ा है कि एक बहुत बड़ी संस्था बिकने जा रही है. कारोबार बढ़ेगा, उद्योग लगेगा तो हमारे आपके लोगों का जीवन बदलेगा, लोगों को रोजगार मिलेगा और अर्थव्यवस्था बेहतर होगी.”
समाज में एकता लाना चाहती है सपा- अखिलेश यादवअखिलेश यादव ने कहा, ” समाजवादी पार्टी PDA के माध्यम से समाज में एकता लाना चाहती है. पीडीए के माध्यस में सभी दुखी, प्रताड़ित, परेशान, अपमानित जिन्हें होना पड़ता है, उन्हें एक साथ लाने का प्रयास कर रही है. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि, पीडीए परिवार के हमारे सभी समर्पित कार्यकर्ता जो आज ब्लड डोनेशन में शामिल हो रहे हैं, मैं उन सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट करना चाहता हूं.”
इधर, राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने इटावा कथा वाचक मारपीट मामले पर कहा, “जो वेद और शास्त्रों की जानकारी रखता है, वही पंडित है, वह दलित भी हो सकता है, पिछड़ा भी हो सकता है. कथा पढ़ने का अधिकार सबको है.”
ये भी पढ़ें: Gorakhpur: ‘पूजा-पाठ हर जाति-बिरादरी का आदमी..’, ब्राह्मण-यादव की सियासत पर रवि किशन का बड़ा बयान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment