यशपाल शर्मा ने सुनाया ‘यूपी बिहार लूटने’ गाने से जुड़ा खतरनाक किस्सा, कहा -20 लोगों ने बंदूक..

by Carbonmedia
()

Yashpal Sharma Shares Dangerous Incident : कपिल शर्मा शो का मंच कॉमेडी और मजेदार किस्सों से भरा रहा है. लेकिन इस एक एपिसोड में ऐसा खुलासा हुआ जिससे पूरी ऑडियन्स हौरान हो गई. शो के एपिसोड में बॉलीवुड के फेमस एक्टर यशपाल शर्मा पहुंचे जहां उन्होंने फिल्म ‘शूल’ के गाने ‘यूपी बिहार लूटने’ के इस सीन को लेकर एक खतरनाक खुलासा किया.  
यशपाल शर्मा ने सुनाया फिल्म का एक खतरनाक किस्सा
कपिल शर्मा के शो के एक एपिसोड में यशपाल शर्मा बतौर गेस्ट के तौर पर शामिल हुए जहां उनसे फिल्मी करियर और सीन्स को लेकर कई सवाल पूछे गए. इसी बातचीत के दौरान कपिल यशपाल से सवाल करते हैं कि – ‘आपने इतने सारे बदमाशों  वाले रोल किए हैं, तो क्या आप कभी असली में बदमाशों के बीच फंसे हैं .’
यशपाल हंसते हुए जवाब देते हुए कहते हैं, ‘मोतीहारी, बिहार की बात है जब ठंड के वक्त मैं और मनोज वाजपेयी फिल्म ‘शूल’ की शूटिंग कर रहे थे. एक गाने की शूटिंग चल रही थी जो शिल्पा शेट्टी ने की जो था ‘यूपी बिहार लूटने’. गाने के एंड में मनोज की गोली चलती है. जो बंदूक उस समय उनके पास थी उन्हें वो काफी ज्यादा मॉडर्न लगी. तब उन्होंने देसी बन्दूक के लिए पूछ लिया. शूट के बाहर मौजूद कंबल ओढ़े लोगों ने अपनी देसी दिखाई. उस वक्त 20 पिस्टल्स हमारे सामने आ गई. वहीं लोग अपनी बन्दूक दिखाते हुए पूछने लगे क्या ये चलेगी, ये चलेगी. इस सिचुएशन के बाद सेट का हर कोई बहुत ज्यादा हैरान हो गया और डर गया.’

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Manu Singh (@mr.manusingh)

‘यूपी बिहार लूटने’ बना आइकॉनिक सॉन्ग 
शिल्पा शेट्टी का गाना ‘यूपी बिहार लूटने’ आज भी लोगों के जुबान पर है. शिल्पा का ये फिल्माया हुआ गाना सुपरहिट साबित हुआ था और आज भी सॉन्ग पार्टियों से लेकर शादी-फंक्शन में बजाते हैं. लेकिन इसके पिछे यशपाल का ये खतरनाक खुलासा वाकई चौंकाने वाला है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment