‘पाकिस्तान, बांग्लादेश कर रहे युद्धाभ्यास, चीन भी साथ’, ओवैसी का दावा- ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर लड़ाई होगी…

by Carbonmedia
()

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि भारत में बांग्लादेशी प्रवासियों की घुसपैठ को लेकर शोर मचाने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ती नजदीकियों और चीन जो वायुसैनिक अड्डे बना रहा है, उसको नजरअंदाज कर रही है. 
ओवैसी ने चिंता जताई है कि पाकिस्तान और बांग्लादेशी नेता मुलाकातें कर रहे हैं, चीन वायुसैनिक हवाईअड्डे बना रहा है, अगर अब युद्ध हुआ तो ये तीनों तरफ से भारत पर हमला करेंगे, लेकिन बीजेपी का इस तरफ कोई ध्यान ही नहीं है. 
परभणी में रविवार (29 जून, 2025) को एक रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी नेता भारत के पड़ोसी देशों की सीमाओं पर उत्पन्न स्थिति को समझने में असमर्थ प्रतीत होते हैं. उन्होंने सवाल किया, ‘वे (बीजेपी नेता) बांग्लादेशियों के भारत में अवैध रूप से बसने की बात करते रहते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खुफिया एजेंसियां ​​और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ये सब क्या कर रहे हैं?’
ओवैसी ने दावा किया कि (बांग्लादेश में) मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान की नौसेनाएं संयुक्त युद्ध अभ्यास कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी नेता अपने बांग्लादेशी समकक्षों से मिल रहे हैं और बांग्लादेश सीमा पर चीन अपना वायुसैनिक अड्डा बना रहा है. अगर युद्ध छिड़ता है, तो यह तीन मोर्चों तक फैल जाएगा. इन खतरों पर विचार करने के बजाय बीजेपी के कार्यकर्ता सिर्फ बांग्लादेश से अवैध आव्रजन के बारे में बात करते रहते हैं.’
ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र में मराठी भाषा की प्राथमिकता का समर्थन करने वाले लोगों के विरोध के बाद राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को स्कूलों में त्रि-भाषा फॉर्मूले के क्रियान्वयन से जुड़े दो सरकारी आदेशों को रद्द करना पड़ा. ओवैसी ने कहा कि विविधता भारत की पहचान और विशेषता है.
उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का कहना है कि भारत की एक भाषा, एक संस्कृति और एक ही विचारधारा होगी, लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो भारत एक तानाशाह राज्य बन जाएगा. हम ऐसा नहीं होने देंगे. भारत विभिन्न रंगों का प्रतिनिधित्व करता है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह वैसा ही बना रहे.’ ओवैसी ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आरक्षण के लिए  आंदोलन कर रहे मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे के प्रति अपना समर्थन भी व्यक्त किया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment