कुरुक्षेत्र में बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला रात को ठीक-ठाक सोई थी, मगर सुबह बिस्तर से नहीं उठी। परिजनों ने इसे हार्ट अटैक से मौत होने के बयान दर्ज करवाए, मगर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। इसमें प्राथमिक जांच में मुंह दबाकर और गला घोटने से भी मौत होने की आशंका जताई है। पिहोवा के संधोली गांव के जरनैल सिंह के मुताबिक, उसके बड़े भाई फुम्मन सिंह की मौत हो चुकी है। उसकी भाभी महेंद्र कौर (75) हार्ट की मरीज थी। उसे पहले स्टंट भी डाला गया था और हार्ट की दवाइयां लेती थी। रात को उसकी भाभी ठीक-ठाक सोई थी। सुबह उसकी बहू ने उसे गुरुद्वारा साहिब में जाने के लिए उठाया, मगर वह नहीं उठी। हार्ट अटैक से मौत हुई वे सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तो उसकी भाभी बिस्तर पर पड़ी थी। उसकी भाभी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई होगी। उधर, आसपास के लोगों ने महेंद्र कौर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होने की सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली थी, मगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शरीर पर मिली कई चोटें फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग महिला की गर्दन पर, मुंह के अंदर और अन्य 8-9 जगहों पर चोटें पाई गई। प्राथमिक जांच के मुताबिक बुजुर्ग महिला की मौत मुंह या गला दबाने से होने की आशंका है। हालांकि मौत की असली वजह विसरा की रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी। फिलहाल इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज थाना सदर पिहोवा के SHO जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर इत्तफाकिया रपट दर्ज की है। साथ ही पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कुरुक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग महिला की मौत:परिजनों बोले- हार्ट अटैक हुआ; पोस्टमॉर्टम में 9 चोटें मिली; मुंह या गला दबाने की आशंका
2