Jabalpur Airport Bomb Threat: मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, लेकिन जांच में यह फर्जी निकली. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार (30 जून) को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट प्रबंधन को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उसे खाली कराकर तलाशी ली गई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि रविवार (29 जून) को डुमना एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सूचना दी कि उन्हें एक ई-मेल मिला है, जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. उन्होंने कहा, जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि यह ई-मेल एक साथ 40-41 जगह भेजा गया था.
विमानों का परिचालन निर्धारित समय पर किया गया
शर्मा ने बताया कि ऐसा लगता है कि किसी बदमाश ने यह हरकत की है. फिर भी एहतियातन एयरपोर्ट के अधिकारियों की शिकायत पर थाना खमरिया में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS), श्वान दस्ता और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के साथ खोज अभियान चलाया गया. अधिकारी ने बताया कि ऐसी कोई चीज नहीं मिली. इसके बाद विमानों का परिचालन निर्धारित समय पर किया गया.
जल्द ही आरोपी तक पहुंचा जाएगा
शर्मा ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का पता लगाने का काम साइबर प्रकोष्ठ को सौंपा गया है. उन्होंने कहा, हम सारी जानकारी जुटा रहे हैं. जल्द ही आरोपी तक पहुंचा जाएगा और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं और स्थिति अब सामान्य है.
बता दें, उत्तर प्रदेश स्थित आगरा में एयरपोर्ट को भी धमकी भरा मेल आया है. एयरपोर्ट को आए मेल के अनुसार बैकपैक में विस्फोटक छुपाए गए हैं. तुरंत खाली करें एयरपोर्ट. धमकी मेल आईडी roadkillandkyokill@atomicmail.io से भेजी गई.
जबलपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में खुली पोल, जानिए पूरा मामला
2