सोनाक्षी सिन्हा की इस हरकत को बर्दाश्त करते हैं मुस्लिम पति, शादी के एक साल में ही हुए परेशान!

by Carbonmedia
()

Zaheer Iqbal On Sonakshi Sinha Habit : बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल की जोड़ी इन दिनों काफी ज्यादा लाइमलाइट में हैं. इस कपल की शादी ने इंडस्ट्री से लेकर पूरे सोशल मीडिया तक खूब सुर्खियां बटोरी थी. शादी के बाद भी दोनों अपनी क्यूट केमेस्ट्री और मजेदार मोमेंट्स को अपने फैंस के साथ अक्सर शेयर करते रहे हैं. हाल ही में जहीर ने सोनाक्षी को लेकर एक खुलासा किया और कहा कि वो शादी के एक साल के अंदर ही उन्हें काफी परेशान करने लगी है. 
सोनाक्षी के पंक्चुअल के आदत से जहीर हो गए हैं परेशान
जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा ने Galatta India में अपना एक इंटरव्यू दिया. जिसमें इस नए कपल ने अपनी रिलेशनशिप और अंडरस्टैंडिग को लेकर कई खुलासे किए. इस इंटरव्यू में जहीर से पूछा गया कि – ‘आपको सोनाक्षी की ऐसी कौन सी आदत है जो अब आपको काफी ज्यादा परेशान करने लगी है.’ इसपर जहीर कहते हैं कि,  ‘सोनाक्षी के पंक्चुअलिटी यानी टाइम पक्के होने वाली आदत से वो शादी के एक साल के अंदर ही परेशान हो गए हैं.’ 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

पार्टी में सबसे पहले पहुंची हैं सोना – जहीर इकबालएक मजेदार किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा – ‘मेरे बर्थडे या किसी फ्रेंड की पार्टी का टाइमिंग अगर 10 बजे होता है तो हम 9 बजे निकल जाएंगे. कई बार हुआ कि हम लोग पार्टी में 8.55 बजे तक पहुंचे गए और वहां जाकर बैठे रहे और फिर सोना पूछती है कि वो लोग कब तक आएंगे.’ जहीर ने हंसते हुए ये भी कहा कि शादी से पहले उन्हें सोनाक्षी के इस आदत के बारे में पता तो था लेकिन इतना भी अंदाजा नहीं था. 
सालों बाद प्यार से रिश्ते में बदला सोनाक्षा का रिश्ता
बता दें कि सोनाक्षी सिंहा और जहीर इकबाल ने लगभग 7 सालों तक डेट करने बाद शादी करने का फैसला किया. फिल्म सेट से हुई दोस्ती प्यार में बदलकर शादी के रिश्ते में भी बदल गई. उनकी शादी बेहद सिंपल रिचुअल्स के साथ एक इंटिमेट वेडिंग हुई थी.
ये भी पढ़ें –
‘इंसानियत और ईमान बेच खाया’, Shefali Jariwala के निधन के बाद किसपर फूटा Suyyash Rai का गुस्सा?
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment