सोनीपत के एटलस रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान जहां सफाई व्यवस्था में खामियां मिलीं, वहीं काले चने में कीड़े चलते हुए पाए गए। विभाग की टीम ने मौके से छह खाद्य वस्तुओं के सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं। सोमवार दोपहर बाद जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम विशाल मेगा मार्ट पहुंची। जांच के दौरान टीम को सफाई व्यवस्था में कई कमियां मिलीं। पहले फ्लोर पर रखी खाद्य वस्तुओं की स्थिति संतोषजनक नहीं थी। काले चने में मिले कीड़े, तुरंत करवाया नष्ट मार्ट में रखे गए काले चने में कीड़े चलते मिले, जो उपभोक्ताओं की सेहत के लिए खतरनाक हो सकते थे। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चने का सैम्पल लेने के बाद उसे नष्ट करवा दिया। इस घटना ने मेगा स्टोर की गुणवत्ता व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। छह खाद्य पदार्थों के लिए लिए गए सैम्पल टीम ने मौके से कुल छह खाद्य वस्तुओं के सैम्पल लिए। इनमें घी, काला चना, मूंग दाल छिलका, फोर्टिफाई सरसों तेल, रिफाइंड सोयाबीन तेल और राइस ब्रान ऑयल शामिल हैं। सभी सैम्पल लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट 14 दिनों में आने की संभावना है। स्टोर प्रबंधन ने दी सफाई असिस्टेंट स्टोर मैनेजर अनिल ने बताया कि विभाग की टीम ने सिर्फ सैम्पल लिए हैं, बाकी सभी वस्तुएं ठीक पाई गईं। काला चना बहुत कम मात्रा में बचा था और वह भी कल से ही स्टोर में रखा हुआ था। उपभोक्ताओं की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। बड़े मॉल भी अब जांच के दायरे में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि अब छोटे दुकानदारों के साथ-साथ बड़े मॉल भी विभाग की निगरानी में हैं। उपभोक्ताओं के हेल्थ से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अगर सैम्पल की रिपोर्ट में कोई कमी पाई जाती है, तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य विक्रेताओं को चेतावनी विभाग ने विक्रेताओं से अपील की है कि वे थोड़े से मुनाफे के लिए खाद्य सुरक्षा नियमों की अनदेखी न करें। ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए विभाग लगातार निगरानी अभियान चला रहा है।
सोनीपत में विशाल मेगा मार्ट पर छापेमारी:काले चने में मिले कीड़े; खाद्य सुरक्षा विभाग ने भरे 6 सैंपल
6