रेवाड़ी के बावल रोड पर एक टैंकर ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में कमालपुर निवासी निरंजन लाल घायल हो गए। उन्हें पहले रेवाड़ी के निजी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें गुरुग्राम रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल के बेटे रामफल ने मॉडल टाउन थाने में दी शिकायत में बताया कि घटना 28 जून को हुई, जब उसके पिता किसी काम से बाहर गए थे। पिता निरंजन लाल बावल रोड पर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। चालक मौके से फरार हो गया। टैंकर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग रामफल ने बताया कि पिता के एक्सीडेंट की सूचना मिली। सूचना के बाद तुरंत वह मौके पर पहुंचे और पिता को शहर के निजी अस्पताल ले गए। पिता की हालत गंभीर के चलते डॉक्टरों ने उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां पर उनका उपचार चल था। रामफल ने पुलिस से टैंकर चालक की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल सुनीता कुमारी ने बताया कि पुलिस टैंकर चालक की तलाश कर रही है। उन्होंने जल्द ही चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
रेवाड़ी में तेज रफ्तार टैंकर ने बुजुर्ग को मारी टक्कर:अस्पताल में भर्ती, सड़क पार करते समय हादसा, ड्राइवर फरार
2