करनाल में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक युवक को गांजा फूल पत्ती की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार से यह नशा करनाल में बेचने की मंशा से लेकर आया था। पुलिस ने मौके पर 21 किलो 700 ग्राम गांजा फूल पत्ती जब्त की है और आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। रविवार देर शाम जिला पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (एसडीयू) की टीम ने सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। एएसआई विकास कुमार की अध्यक्षता में पुलिस टीम ने करनाल के रकबा गांव मंगलौरा में नाकाबंदी की और एक संदिग्ध को काबू किया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से गांजा फूल पत्ती की खेप बरामद हुई, जिसका कुल वजन 21.700 किलोग्राम पाया गया। बिहार का रहने वाला है आरोपी गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोपाल कुमार यादव निवासी बिहार के रूप में हुई है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह यह नशा बिहार से किसी व्यक्ति से खरीद कर करनाल में बेचने की योजना बना रहा था। इस संबंध में थाना मधुबन में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में करनाल की जिला जेल भेज दिया गया। साथियों की तलाश में जुटी पुलिस एएसआई विकास कुमार ने बताया कि नशे की इस खेप को लेकर आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह नशा किन रास्तों से लाया और यहां किन लोगों को इसकी सप्लाई देने वाला था। संभावना है कि इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क काम कर रहा हो।
करनाल में नशा तस्कर गिरफ्तार:21.7 किलो गांजा बरामद; बिहार का रहने वाला, सप्लाई करने आया था
3