जुलाना में तालाब के सौंदर्यीकरण में गड़बड़ी का आरोप:साढ़े 4 करोड़ किए जाएंगे खर्च, मिट्टी डालकर नहीं चलाया रोलर

by Carbonmedia
()

जींद जिले के जुलाना में अटल पार्क के सामने स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य में गंभीर खामियां सामने आई हैं। वार्ड 3 के पार्षद जितेंद्र लाठर समेत कई स्थानीय लोगों ने नगरपालिका सचिव को शिकायत की है। साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजना में तालाब के चारों तरफ मिट्टी डाली जा रही है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि मिट्टी पर रोलर नहीं चलाया गया है। इससे कुछ समय बाद यह मिट्टी तालाब में गिर सकती है। बाबा की कुटिया का रास्ता बंद स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी जुलाना में एक तालाब की खुदाई के बाद ऐसी ही स्थिति बनी थी। कुछ महीनों में ही मिट्टी में दरारें आ गई और वह तालाब में गिरने लगी। तालाब के पास स्थित एक बाबा की कुटिया का रास्ता भी ठेकेदार ने बंद कर दिया है। यहां रोजाना लोगों का आना-जाना होता है। इसके अलावा पानी साफ करने के लिए बनाए जा रहे टैंक भी ड्राइंग के अनुसार नहीं बन रहे हैं। मिट्टी के ऊपर नहीं चलाया रोलर तालाब के वार्ड 3 के पार्षद जितेंद्र लाठर, कुलदीप, कमला देवी, अनिलकुमार, गोविंद आदि लोगों ने तालाब के सौदर्यीकरण में काफी खा​मियां मिली, तो इसकी ​शिकायत नगरपालिका सचिव को दी है। जीर्णोद्धार पर साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत आएगी। तालाब के सौंदर्यीकरण के अनुसार तालाब के चारों तरफ मिट्टी लगाई जा रही है, लेकिन मिट्टी के ऊपर रोलर नही चलाया गया। जिससे कुछ समय बाद तालाब में मिट्टी गिरनी शुरू हो जाएगी और तालाब फिर से अट जाएगा। पहले भी तालाब में हो चुकी वारदात लोगों ने आरोप लगाया कि पहले भी जुलाना में एक तालाब की खुदाई कर तालाब के चारों और ​मिट्टी लगाई गई थी, लेकिन कुछ माह बाद ही मिट्टी में दरारें आनी शुरू हो गई और मिट्टी अब तालाब में गिर रही है।मिट्टी में बड़ी दरारें आनी शुरू हो गई हैं। कस्बे के लोगों ने आरोप लगाया कि तालाब के सौंदर्यीकरण के काम में काफी खामियां हैं, लेकिन इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नही है। टैंक भी ड्राइंग के अनुसार नही बनाए तालाब के पास एक बाबा की कुटिया भी है, जहां रोजाना लोग आते जाते हैं। कुटिया के रास्ते को भी ठेकेदार ने रोक दिया है। इसके अलावा तालाब में पानी साफ करने के लिए बनाए जा रहे टैंक भी ड्राइंग के अनुसार नही बनाए जा रहे हैं। लोगों ने आरोप लगाए कि सौंदर्यीकरण में काफी खामियां हैं। मामले को गंभीरता जांच की मांग की गई है। मिट्टी डालकर रोलर चलाने की हिदायत तालाब के सौदर्यीकरण के कार्य में तालाब के चारों ओर मिट्टी डालकर रोलर चलाने की हिदायत भी है। हिदायत के अनुसार कुछ मिट्टी डालने के बाद रोलर चलाने और मिट्टी अ​​धिक डलने पर बड़ा रोलर चलाने के बारे में आदेश हैं, लेकिन तालाब पर एक बार भी रोलर नही चलाया गया। ऐसे में तालाब के चारों ओर लगाई गई मिट्टी ढहने की समस्या पैदा होगी। उच्चाधिकारियों को भेजी शिकायत नपा सचिव सौरभ जैन ने कहा कि लोगों ने तालाब के सौंदर्यीकरण में हो रही कमी की ​शिकायत दी है। ​शिकायत को उच्चा​धिकारियों के पास भेज दिया गया है। जल्द ही कर्मचारियों को मौके पर भेजकर जांच करवाई जाएगी। अगर कोई कमी मिलती है, तो जांच की जाएगी। जान बूझकर कार्य में कमी छोड़ी वहीं नपा चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा ने कहा कि तालाब के सौदर्यीकरण के कार्य में हो रही कमी की ​शिकायत मिली है। मौके पर जाकर जांच की जाएगी। जान बूझकर सौदर्यीकरण के कार्य में कमी छोड़ी गई है, तो मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment