Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह में लगातार हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. जगह-जगह जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 भंडारीडीह 28 नंबर से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने फिर से गिरिडीह नगर निगम की पोल खोल दी है.
दरअसल, 28 नंबर भंडारीडीह में आधा दर्जन से अधिक घरों में पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश के बाद नाले के पानी घरों में घुस गया है. घरों में नाली का पानी पहले तो लोगों के मुख्य द्वार तक ही घुसा था, लेकिन अब लोगों के कमरों तक नाले का पानी घुस गया है.
नाली का पानी घरों में घुसने के बाद न सिर्फ लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है, क्योंकि घरों में नाली का पानी घुसने के बाद करीब आधा दर्जन लोगों के घरों का सारा सामान पूरी तरह से भीग चुका है.
इस कारण बढ़ गई मुसीबतइतना ही नहीं, बच्चों के कॉपी-किताब तक भीग चुके हैं. लोगों के लिए खाना बनाना तक मुश्किल हो गया है. खाने का सारा सामान भीग गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन लोगों ने नगर निगम से पहले भी कई बार इलाके की नालियों की सफाई कराने की मांग की थी, लेकिन इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया. यही कारण है कि लोगों की मुसीबत बढ़ गई है.
जलजमाव ने बढ़ाई परेशानी बारिश ने गिरिडीह नगर निगम की तैयारियों को साफ दिखा दिया है. लगातार हो रही बारिश ने क्षेत्रों में जलजमाव कर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. जिले के वार्ड नंबर 18 भंडारीडीह और 28 नंबर में कई घरों में पानी घुस गया है. भंडारीडीह में पिछले एक हफ्ते से हो रही बारिश के कारण नाले का पानी घरों में फैल गया है. पहले तो पानी मुख्य द्वार तक पहुंच रहा था, अब तो घर के अंदर भी घुस गया है.
गिरिडीह से पंचानंद राय की रिपोर्ट.
गिरिडीह नगर निगम की खुली पोल, बारिश के बीच घरों में घुसा नाली का पानी, खाने-पीने का सामान भी बर्बाद
9
previous post