22 साल एड़ियां रगड़ीं तब जाकर मिली पहली 100 करोड़ी, अब तो आमिर खान के बराबर कमा रही हैं!

by Carbonmedia
()

मिलेनियल्स की फेवरेट एक्ट्रेस रह चुकीं जेनेलिया डिसूजा ने 22 सालों बाद आखिर वो कर दिखाया , जो अब तक उनकी किसी भी फिल्म ने नहीं किया था- 100 करोड़ रुपये की कमाई.
फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अब तक 121.58 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. ये एक्ट्रेस के करियर की पहली सोलो फिल्म है, जिसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है.  और आमिर खान के साथ बराबर से फिल्म की कमाई बढ़ा रही हैं.

साल 2003 में रखा था बॉलीवुड में कदम
जेनेलिया ने साल 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसमें उनके साथ रितेश देशमुख भी नजर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद तो किया था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ही साबित हुई और इसने लगभग 5 से 6 करोड़ की ही कमाई की थी. 
पहले की फिल्मों को भी मिला दर्शकों से भरपूर प्यार
जेनेलिया की भले ही पुरानी फिल्मों ने इतनी बड़ी कमाई नहीं की है जितनी सितारे जमीन पर ने कर दी है. अगर हम उन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो उनकी साल 2004 में आई फिल्म ‘मस्ती’ ने कुल 20.26 करोड़, ‘मेरे बाप पहले आप’ ने 22.53 करोड़, ‘जाने तू या जाने न ‘ने 55.36 करोड़ , ‘लाइफ पार्टनर ‘ने 20.48 करोड़, ‘चांस पे डांस’ ने 19.39,’फोर्स’ ने 27.16 करोड़ और ‘तेरे नाल लव हो गया ‘ने 19.9 करोड़ रुपये कमाए थे. एक्ट्रेस की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन तो नहीं दिखाया , लेकिन दर्शकों ने एक्ट्रेस की एक्टिंग को खूब पसंद किया .

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

शादी और फिल्मों से ब्रेक
जेनेलिया ने साल 2012 में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रितेश देशमुख संग शादी रचाई थी, जिसके कुछ सालों बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बना ली. उन्होंने वो समय अपने परिवार अपने बच्चों को दिया.
वेद से की थी वापसी
साल 2022 में उन्होंने रितेश के साथ मिलकर एक मराठी फिल्म वेद बनाई, जिसमें वो फिर से स्क्रीन पर नजर आईं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी .

वहीं इस बार फिल्म सितारे जमीन पर के जरिए जेनेलिया भले ही बड़े पर्दे पर काफी लंबे समय के बाद लौटी हों, लेकिन उनकी मासूमियत और मुस्कान आज भी उतनी ही असरदार है. इन्होंने एक बार फिर से अपने किरदार से दर्शकों को अपना फैन बना लिया है.
सितारे जमीन पर जब रिलीज हुई तब किसी को उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित होगी. इसमें जेनेलिया की एक्टिंग को खूब सराहा गया और फिल्म ने महज 10 दिन में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 
एक समय था जब जेनेलिया को सिर्फ क्यूट गर्ल के तौर पर देखा जाता था, लेकिन अब वो साबित कर चुकी हैं, कि वो दमदार एक्ट्रेस हैं. सितारे जमीन पर की कामयाबी ने उन्हें आमिर खान जैसी बड़ी कमाई वाली स्टार्स की लिस्ट में ला खड़ा किया है. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment