क्या बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा के लिए 50 लाख रुपये की फीस लेते हैं? जानें 

by Carbonmedia
()

Dhirendra Krishna Shastri Fees: छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ गई है. कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की कमाई के बारे में चर्चा हो रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि बागेश्वर बाबा एक कथा के 50-50 लाख रुपये लेते हैं और ‘अंडर टेबल’ पैसे भी लेते हैं. 
इसपर संस्कार टीवी के सीईओ मनोज त्यागी ने बड़ा बयान दिया है. इंडिया टीवी के एक शो में जब उनसे धीरेंद्र शास्त्री की कमाई के बारे में सवाल किया गया तो अखिलेश यादव के बयान के जवाब में उन्होंने कहा, “मैं किसी व्यक्ति विशेष या राजनेता के बयान पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन मेरे वर्षों के अनुभव में मैंने कभी यह नहीं देखा कि किसी संत के आगे सरकारी बाबुओं की तरह टेबल लगे. संत समाज से लेता है और समाज को लौटाता है. ”
‘संतों के पास देने के लिए केवल ज्ञान है’- मनोज त्यागीमनोज त्यागी ने कहा, “संतों के पास कोई और कार्य नहीं होता. ऐसा नहीं है कि उन्हें कोई ठेका मिलेगा या वे कोई सड़क बना देंगे. उनके पास जो ज्ञान है, उसे बांटने के लिए ही संत लोगों तक जाते हैं. जो जिस कार्य का संकल्प लेता है, उसे पूरा करने के लिए आर्थिक व्यवस्था की आवश्यकता होती ही है. अगर उनके संकल्प से कोई जुड़ जाता है और आर्थिक तौर पर मदद करता है, तो इसमें गलत क्या है?”
‘संत अपने लिए कुछ नहीं करते’- मनोज त्यागीफीस के मुद्दे पर संस्कार टीवी के सीईओ ने कहा, “संतों की कोई फीस नहीं होती. आज देश में इतने बड़े-बड़े चैरिटेबल संस्थान चल रहे हैं, उनके लिए पैसा कहां से आता है? यह किसी संत के संकल्प से ही आता है. संत या कथावचक अपने लिए कुछ नहीं करता. वे कोई भव्य जिंदगी नहीं जीते. हां, किसी ने महंगी कार दे दी तो उसमें बैठ गए. वह बात अलग है.”
बाबा रामदेव का जिक्र करते हुए मनोज त्यागी ने कहा, “मैंने जब भी उन्हें देखा, देसी गाड़ी में चलते देखा. चाहे वो स्कॉर्पियो हो या सफारी हो. उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि यह मेरे दिखावे का हिस्सा होगा. जितने भी कथावाचकों का मैं इतिहास जानता हूं, वो किसी न किसी संकल्प की पूर्ति के लिए काम कर रहे हैं.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment