भास्कर न्यूज | जालंधर एजीआई ओपन स्विमिंग चैंपियनशिप में सोमवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें मेहर ने लड़कियों की 100 मीटर ईवेंट में मजबूत प्रतिद्वंद्वी सृष्टि को मात्र तीन सेकंड की टाइमिंग से हराया। लड़कों की 100 मीटर स्पर्धा में आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर भविष्य की स्विमिंग चैंपियनशिप के बारे में बताते हुए सुरिंदर भांबरी ने कहा कि जालंधर हाइट्स-1 और 2 के स्विमिंग पूल में जूनियर तैराकी चैंपियनशिप के आयोजन के लिए उत्कृष्ट हैं। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में 10 से 15 साल उम्र वर्ग में 50 के करीब खिलाड़ियों ने अलग-अलग कैटेगरी में हिस्सा लिया। पांच दिनों तक आयोजित इस चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि एजीआई की तरफ से क्रिकेट, फुटसल, स्विमिंग सहित अन्य कई गेम्स को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया करवाया जा सके।
स्विमिंग चैंपियनशिप:100 मीटर में मेहर फर्स्ट और सृष्टि सेकेंड रही
2