भास्कर न्यूज | जालंधर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ग्रीन पार्क में आयोजित तीन दिवसीय ब्रह्माकुमारी समर कैंप का रविवार को समापन हुआ। कैंप के आखिरी दिन का वातावरण अत्यंत उल्लासपूर्ण और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर रहा। समापन सत्र की शुरुआत प्रातःकालीन योग और मेडिटेशन हुई। इसके बाद नैतिक मूल्यों पर आधारित रोचक खेल और बच्चों द्वारा तैयार की गई सुंदर एक्टिविटीज को प्रस्तुत किया गया। इसमें नृत्य, कविताएं, चित्रकारी, इंस्ट्रूमेंट्स आदि शामिल थे। आश्रम की संचालिका राजयोगिनी बीके रेखा दीदी और बीके मीरा दीदी ने प्रतिभागियों को ‘श्रेष्ठ जीवन के सूत्र’ विषय पर बोलते हुए प्रतिभागियों को अपना जीवन सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। अंत में बच्चों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति-चिह्न देकर उनका सम्मान किया। बच्चों ने कहा कि यह तीन दिन उनके जीवन में नई दिशा लेकर आए हैं। ब्रह्मकुमारी रेखा दीदी और सभी सेवाधारी भाई-बहनों का समर्पण, सेवा और प्रेम इस कैंप की सफलता का आधार रहा। कैंप को सफल बनाने में बीके शिवानी बहन, बीके पूजा बहन, बीके मनीषा बहन, भूमि, प्रोफेसर सुगंधी भंडारी, ऐयाना, जतिन, नैना मल्होत्रा, प्रोफेसर प्रोमिला धवन, डॉ. सोनिया कुंद्रा, राकेश कुंद्रा, हरमेश थापर आदि का सहयोग रहा।
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन
3