पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | जालंधर पंजाब सरकार की ओर से राज्य के सभी सरकारी व एडिड कॉलेजों और प्राइवेट कॉलेजों में दाखिले के लिए शुरू किए गए कॉमन एडमिशन पोर्टल (सीएपी) पर पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए उम्मीदवार 20 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। वहीं ऑनलाइन डॉक्यूमेंटेशन की प्रकिया 21 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगी। वहीं प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 25 जुलाई को जारी होगी। इसके बाद पहले राउंड की काउंसलिंग 30 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगी। वहीं उम्मीदवारों के लिए यूनिवर्सिटी फीस जमा करवाने की आखिरी तारीख 10 अगस्त रखी गई है। पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए राज्य के 315 गर्वमेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेजों में दाखिला मिलेगा। इस पोर्टल के जरिए तीन यूनिवर्सिटी पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, गुरु नानक देव देव यूनिवर्सिटी अमृतसर और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से मान्यता प्राप्त कॉलेजों में दाखिला दिया जाएगा। पोर्टल पर जिला अनुसार सरकारी कॉलेजों, कोर्सेस, सीट्स के बारे में जानकारी दी गई है। इसके जरिए राज्य के 61 गर्वमेंट कॉलेज और 194 प्राइवेट कॉलेजों में दाखिला मिलेगा। पोर्टल पर जिला अनुसार सरकारी कॉलेजों, कोर्सेस, सीट्स के बारे में जानकारी दी गई है। पोर्टल पर जारी की डिटेल के मुताबिक जिले के 26 कॉलेजों में सीटें इस पोर्टल पर जारी की गई डिटेल के मुताबिक जिले के 26 कॉलेजों में उम्मीदवार पीजी कोर्सेज में दाखिला ले सकते है। इसमें एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, दोआबा कॉलेज, डीएवी कॉलेज, हंसराज महिला महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय (अॉटोनॉम्स), लायलपुर खालसा कॉलेज, लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, प्रेमचंद मरकंडा एसडी कॉलेज फॉर वूमेन, बनारसी दास आर्य कॉलेज कैंट, ट्रिनिटी कॉलेज चर्च नगर, जीएन खालसा गर्ल्स कॉलेज बाबा संग धेसियां, डीआरवी डीएवी सेंटेनरी कॉलेज फिल्लौर, सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एजुकेशन), एमजीएसएम जनता कॉलेज करतारपुर, जीएन नेशनल कॉलेज नकोदर, गुरु नानक नेशनल कॉलेज फॉर विमेन नकोदर, केआरएम डीएवी कॉलेज नकोदर, सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज शाहपुर, माता गुजरी खालसा कॉलेज करतारपुर, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट को-एजुकेशन कॉलेज बूटा मंडी, दरबारा सिंह गवर्नमेंट कॉलेज शाहकोट, पीटीएम आर्य कॉलेज नूरमहल, सेंट सोल्जर कॉलेज बस्ती दानिशमंदन, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज फिल्लौर, गुरु गोबिंद सिंह यूनिवर्सिटी कॉलेज जंडियाला और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज नकोदर शामिल हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment