चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (CPDL) ने घरेलू और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए ‘स्वैच्छिक लोड घोषणा योजना (VDS)’ शुरू की है। इसके तहत उपभोक्ता अपना असली बिजली लोड (जितना वे इस्तेमाल कर रहे हैं) घोषित कर सकते हैं। यह योजना 1 जुलाई से 31 जुलाई तक लागू रहेगी। पिछले कुछ सालों में लोगों ने अपने घरों और दुकानों में कई नए इलेक्ट्रिक उपकरण लगा लिए हैं, जैसे- एसी, हीटर, फ्रिज, फ्रीजर आदि। लेकिन अधिकतर लोगों ने अपने बिजली लोड को आधिकारिक रूप से बढ़वाया नहीं है, जिससे बिजली व्यवस्था पर दबाव बढ़ता है। अब सीपीडीएल ने उपभोक्ताओं को एक आसान मौका दिया है, जिसमें वे बिना किसी जुर्माने के अपना असली लोड घोषित करके उसे वैध करवा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करें: ऑफलाइन आवेदन करें: इस योजना की खास बातें बाद में होगी कार्रवाई सीपीडीएल के डायरेक्टर अरुण कुमार वर्मा ने कहा:”अगर उपभोक्ता अपना सही बिजली लोड अभी बता देंगे, तो बिजली सप्लाई में कम दिक्कत आएगी और सिस्टम भी अच्छे से चलेगा।” 31 जुलाई के बाद सीपीडीएल जांच करेगी और उन घरों व दुकानों की पहचान करेगी जहां इस्तेमाल की जा रही बिजली, मंजूर लोड से ज्यादा होगी। अगर किसी ने नियम तोड़े, तो उस उपभोक्ता पर कार्रवाई की जाएगी।
चंडीगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को लोड बढ़ाने का आखिरी मौका:31 जुलाई तक करें आवेदन, न पेनल्टी लगेगी, न टेस्ट रिपोर्ट की जरूरत
2