सिरसा जिले के महाग्राम चौटाला गांव के युवक पृथ्वीराज के सुसाइड केस में खुलासा हुआ है कि सुसाइड नोट में जिस लड़की व उसकी मां पर परेशान करने के आरोप है। वह लड़की उसी के चौटाला गांव की है और उसकी शादी राजस्था के चुरू जिले के एक गांव में की हुई है। मृतक चौटाला में ही बाजार में उसकी चाय की दुकान है। उसी की दुकान के पास एक सब्जी की दुकान है, यहां पर लड़की सब्जी लेने आती थी। पुलिस के अनुसार, तभी दोनों की आपस में बातचीत होने लगी और फोन पर भी एक-दूसरे की बात होने लगी। फिर दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया। गांव में दोनों का घर भी ज्यादा दूर नहीं है। इसका परिवार वालों को पता चलने पर लड़की की शादी कर दी। इसके बावजूद युवक बाज नहीं आया और उसे बार-बार फोन करने लगा। यहीं नहीं लड़की के नाम से इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर गलत पोस्ट करने लगा और लड़की के पति को भेजने लगा। इस पर उसे भी धमकाया और पंचायत में माफी मंगवाई थी, लेकिन वह नहीं माना। अंत में उसने सुसाइड कर लिया। इस मामले में डबवाली पुलिस अब मृतक पृथ्वी के फोन से कॉल रिकॉर्ड की हिस्ट्री खंगालेगी। उसी से पता चलेगा कि पृथ्वी व उक्त लड़की के बीच कितनी बार बात हुई और कितने लंबे समय तक बातें चलती थी और कितने लंबे समय से बात हो रही थी। यह भी पता चलेगा कि कितने समय से और किस-किस नंबर से उनके बीच बात होती थी। पुलिस ने इसका प्रोसेस शुरू कर दिया है। कारण है कि मृतक पृथ्वी ने पांच पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पंचायत में माफी मांगी थी कि वह दोबारा तंग नहीं करेगा, इसलिए घरवालों ने कर दी युवती की शादी पुलिस के अनुसार, युवक पृथ्वी युवती को शादी के बाद भी बार-बार परेशान कर रहा था। युवती की शादी के बाद उनके बीच पंचायत हुई थी और युवक ने माफी मांगी थी कि वह उसे परेशान नहीं करेगा। इसके बावजूद उसके पति को फोटो भेजता रहा और उसने भी उसे बार-बार समझाते हुए धमकाया था। फिर भी वह बाज नहीं आया। इससे पहले उनकी गांव में दोनों परिवार की पंचायत हुई थी, उसमें युवक ने माफी मांगी थी कि वह उक्त लड़की को दोबारा परेशान नहीं करेगा। इसलिए घरवालों ने लड़की की दूर चुरू में शादी कर दी। सोमवार काे राजस्थान कनाल में मिला था शव सिरसा जिले के डबवाली के गांव चौटाला में 27 वर्षीय पृथ्वीराज रविवार शाम से ही अपने घर से लापता था और घर जाते समय पांच पेज का सुसाइड नोट छोड़ गया था। इस आधार पर घरवालों ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। अगले दिन सोमवार सुबह 6 बजे उसका शव डबवाली में गुजर रही राजस्थान कनाल में करुणा पुल के पास तैरता हुआ देखा गया, जिसे लोगों ने बाहर निकाला। उसकी पहचान चौटाला के पृथ्वी राय के रूप में हुई है। पृथ्वी सिंह अविवाहित था। लड़की के नाम पर इंस्टाग्राम पर पेज बना लिया था डबवाली सदर थाना से प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक युवक पृथ्वीराज युवती को बार-बार परेशान कर रहा था। उनका आपस में रिलेशनशिप था। उनकी पंचायत भी हुई थी, उसमें उनकी सहमति बन गई और घरवालों ने लड़की की शादी कर दी। युवक ने लड़की के नाम पर इंस्टाग्राम पर पेज बना लिया था और परेशान करने लगा। मृतक के परिजनों ने पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी, उसमें आगामी कार्रवाई की जाएगी। कॉल रिकार्ड के लिए पत्र लिखा है। यह जानिएं पूरा मामला, जैसा कि सुसाइड नोट में लिखा था सुसाइड नोट में लिखा- रेणू के अलावा कुछ नहीं दिखता – मृतक युवक पृथ्वी ने सुसाइड नोट में लिखा कि, मैं चिड़ावावास की लड़की रेणू के साथ प्यार करता हूं। मैं रेणू से लगभग तीन साल से प्यार करता हूं। रेणू के घरवाले उसके खिलाफ थे। रेणू ने उसे इतना अंधा कर दिया कि रेणू के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता था। एक अप्रैल को रेणू ने मेरे को बोला कि मुझे तीन लाख रुपए चाहिए। मैंने किसी से करके रेणू को तीन लाख रुपए दे दिए। – 17 अप्रैल 2025 को पृथ्वी राय के साथ प्यार करने वाली लड़की अचानक लापता हो गई। जिसने 20 अप्रैल को किसी अन्य लड़के के साथ शादी कर ली। जिसकी जानकारी उसे गांववालों से पता चली। – जिसके चलते पृथ्वी आहत हो गया और उसने रेणू की फेक आईडी बनाई। लड़की के परिजनों ने लड़की को परेशान करने के चलते पृथ्वी राय पर एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने उसे समझाया। वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा। – पृथ्वी राय ने सुसाइड नोट में मां-बेटी (युवती और उसकी) को मौत का जिम्मेदार ठहराया है और उनसे 3 लाख रुपए वापस लेने की बात भी पृथ्वी ने अपने भाई पवन को सुसाइड नोट में बताई है। इसके साथ सुसाइड नोट में तांत्रिक विद्या द्वारा लड़की के साथ शादी रचाने में सहयोग करने के लिए निखिल शास्त्री व युवराज शर्मा को 1 लाख 70 हजार रुपए देने की भी बात लिखी गई है। – सुसाइड नोट में उन दो लोगों का भी नाम व मोबाइल नंबर के साथ जिक्र किया, जिन्होंने उसे कथित तांत्रिक विद्या के जरिए उसे युवती से शादी करवाने का झांसे में लिया, जिस युवती से वह प्रेम प्रसंग में था। उससे शादी करवाने के लिए तीन लाख रुपए की डील। लेकिन आरोपियों ने पैसे लेने के बावजूद युवती से उसकी शादी नहीं करवाई।
सिरसा के चौटाला के युवक सुसाइड केस में खुलासा:लड़की सब्जी लेने आती थी, तभी रिलेशनशिप में आए, नोट में मां-बेटी पर लगाए आरोप
3