उत्तर प्रदेश (UP) के बागपत में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए संदीप लुहार का शव बीती रात रोहतक जिले के महम क्षेत्र के गांव भैणी महाराजपुर पहुंचा। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मंगलवार सुबह परिवार ने उनका अंतिम संस्कार किया। इस बीच उसकी पत्नी व अन्य परिजनों ने पुलिस मुठभेड़ की जांच कराने की मांग की है। जानकारी अनुसार, संदीप के खिलाफ 17 आपराधिक मामले दर्ज थे। वह पहले भी 5 साल जेल में रह चुका था। यूपी पुलिस उसे 15 मई को कानपुर में हुई 4 करोड़ रुपए की निकल प्लेट लूट के मामले में ढूंढ रही थी। इसके बाद यूपी के बागपत में हुए एनकाउंटर में संदीप को पुलिस ने मार गिराया। संदीप रोहतक के महम ब्लॉक स्थित गांव भैणी महाराजपुर का रहने वाला था। बीती रात को तनावपूर्ण माहौल में यूपी से उसका शव उसके गांव पहुंचा। कोई हंगामा न हो, इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पत्नी ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल दूसरी तरफ संदीप की पत्नी ज्योति ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि यूपी पुलिस उनके पति को गांव के खेतों से उठाकर ले गई और फर्जी मुठभेड़ में उनकी हत्या कर दी। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पूरे पुलिस एनकाउंटर की जांच की मांग की गई। फर्जी दस्तावेज बनाने से शुरू हुआ आपराधिक सफर संदीप लुहार उर्फ संदीप पहलवान का अपराध का इतिहास 2012 से शुरू हुआ। उस पर रोहतक के कलानौर थाने में फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला दर्ज हुआ। 2015 में उसने कबाड़ की दुकान शुरू की और ट्रक ड्राइवरों की हत्या के आरोप लगे। हालांकि गांव के लोगों को उसने कभी परेशान नहीं किया। संदीप लुहार के परिवार में आपराधिक गतिविधियों का इतिहास रहा है। उसके पिता सतबीर और दो भाइयों पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीन भाइयों में से रमेश जेल में है, मंजीत फरार है, जबकि कुलदीप का अपराध से कोई संबंध नहीं है। 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया संदीप पहलवान 4 बच्चों का पिता था। इनमें 3 लड़कियां व एक लड़का है। वहीं संदीप की दो वर्षीय लड़की की मौत हो चुकी है। वह पानी की टंकी में डूब गई थी। संदीप की बड़ी लड़की 17 वर्षीय सुषमा, 16 वर्षीय साक्षी व 15 वर्षीय काफी है। वहीं बेटा पार्थ अभी मात्र 3 महीने का है। चारों बच्चों के सिर से अब पिता का साया उठ गया है।
यूपी एनकाउंटर में मारे गए संदीप लुहार का अंतिम संस्कार:रात को गांव पहुंचा शव; पुलिस रही तैनात, पत्नी ने मुठभेड़ फर्जी बताई
2