UP Panchayat Election 2025: यूपी पंचायत चुनाव में और कठिन होगी लड़ाई, राजा भैया ने कर दिया बड़ा ऐलान, दिए ये निर्देश

by Carbonmedia
()

UP Panchayat Election 2025: उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने भी अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. राजा भैया ने पार्टी पदाधिकारियों को एक महीने के भीतर सभी जिलों में संगठन तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी जिलों में बूथ कमेटियों का गठन करने का भी आवाहन किया. 
रविवार को राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की लखनऊ में बैठक हुई. जिसमें राजा भैया को एक बार फिर सर्वसम्मति से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. इसके बाद राजा भैया ने पार्टी के तमाम पदाधिकारियों को संबोधित करके हुए आगे की रणनीति को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी अपने दम पर पंचायत चुनाव में हिस्सा लेगी.
पार्टी को मज़बूत करने का किया आह्वान राजा भैया ने कहा कि एक महीने के भीतर हर जिले में कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से अभी से चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो गांवों में पार्टी के संगठन को मज़बूत करें. हर बूथ पर कमेटियों का गठन कर पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए. पार्टी कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाएं और उनकी समस्याओं को लेकर संघर्ष करें.  
राजा भैया ने अपने संबोधन में कहा कि जनप्रतिनिधि का मतलब होता है जनता का नुमाइंदा. इसलिए उन्हें जनता के बीच में रहना चाहिए. उन्हें चुनाव में भी अपने व्यवहार को भी बदलना नहीं चाहिए. इस समय देश आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसे संकटों से गुजर रहा है, ऐसे में हम सभी के लिए देशहित सर्वोपरि होना चाहिए.  हम सभी को एकजुट रहकर राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना है. हालांकि इस दौरान वो किसी विरोधी दल के खिलाफ बोलने से बचते हुए जरूर दिखाई दिए.  
UP Weather: यूपी में 22 जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी चेतावनी, जानें- आपके शहर का मौसम

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment