सिरसा जिले में चोरों का आतंक जारी है। नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र के नहराणा गांव में दिनदहाड़े चोरों ने एक घर से तीन लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। एक अन्य वारदात में चोर और मोबाइल फोन उठा ले गए। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। चोरों ने स्कूटी को भी चुराने का प्रयास किया, लेकिन स्टार्ट न होने के कारण उसे छोड़ गए। जानकारी अनुसार, गांव नहराणा के रवि ने बताया कि 28 जून को दोपहर में वह अपनी मां के साथ गांव में किसी के घर गया था। उनका भाई रविन्द्र CSC सेंटर पर था और पिता बैठक में सो रहे थे। दोपहर 2:30 बजे जब वह और उनकी मां घर लौटे तो दरवाजे का कुंडा टूटा मिला। चोर कमरे में रखी संदूक से तीन लाख रुपए नकद, सोने की टॉप्स, लॉकेट, चांदी का कड़ा, पाजेब और वीवो मोबाइल फोन ले गए। ASI महेन्द्र सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। चोरी की दूसरी वारदात इसी बीच, थाना डिंग क्षेत्र के गांव कोटली में एक अन्य चोरी की वारदात सामने आई। मजदूरी करने वाले आकाश कुमार के घर से चोर रात में दो OnePlus मोबाइल फोन और ईयर बड्स ले गए। चोरों ने आंगन में खड़ी एक्टिवा स्कूटी को भी चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन स्टार्ट न होने के कारण वहीं छोड़ गए। PSI विनोद मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में BNS एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिरसा में 3 लाख कैश-सोने चांदी के गहने चोरी:मां के साथ काम से गया था युवक; स्टार्ट न होने से स्कूटी बची
4