सिरसा के एक डेरे में मिली डेडबॉडी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। सिरसा पुलिस ने अब हरियाणा के सीमावर्ती इलाके पंजाब-राजस्थान के भी नजदीकी पुलिस थानों में सूचना भेजी है। अगर कहीं गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है या कोई लापता है तो उनसे संपर्क कर पहचान की जा सकें। यह सिरसा पंजाब और हरियाणा दोनों सीमाओं से लगता है। ऐसे में आसपास के सभी थानों में तलाश की जा रही है। जिले के सभी थानों का गुमशुदगी का रिकॉर्ड खंगाल लिया है। पंजाब के सरदूलगढ, तलवंडी साबो और जोहड़किया थाने में संपर्क किया है। रोड़ी थाना प्रभारी जनक सिंह के अनुसार, इस समय धान रुपाई के चलते बाहरी राज्यों से लेबर आई हुई है। मृतक युवक भी उत्तर प्रदेश या बिहार का लग रहा है। ऐसे में उन लेबर से भी संपर्क किया जा रहा है कि कहीं उनमें कोई मिसिंग या लापता तो नहीं। दो दिन पहले फग्गू डेरे में युवक की लाश मिली थी। रविवार को डेरे में गए किसी व्यक्ति ने देखा तो सरपंच को दी सूचना जनकारी के मुताबिक, सिरसा के फग्गू गांव में बस स्टैंड के पास डेरे का पुराना खंडहर भवन है। डेरे में आज भी लोगों का आवागमन है। रविवार को डेरे में गए किसी व्यक्ति ने देख ली। इसके बाद गांव के सरपंच को सूचना दी। सरपंच का भाई शमशेर सिंह मौके पर पहुंचा और लाश को देखते ही उसे हत्या की आशंका हुई। के मुंह पर सूजन थी और चोटों के निशान भी थे। उसके गले में रस्सी बंधी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने सरपंच के भाई शमशेर सिंह के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। डेडबॉडी को करीब दो से तीन दिन बीत चुके थे और कीड़े तक पड़ गए थे। पहचान कर पाना मुश्किल था।
सिरसा पुलिस ने हत्या केस में पंजाब-राजस्थान को भेजी सूचना:फग्गू डेरे में मिली डेडबॉडी, चेहरें पर चोटों के निशान, गले में रस्सी
4