हरियाणा के नारनौल में अपनी मौसी के घर पर आई हुई लड़की वहां से लापता हो गई। इस बारे में लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने एक युवक पर उनकी लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में गांव ढाणी बाठोठा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी उसकी मौसी के घर गांव कमानियां में गई थी। वहां से वह बिना किसी को बताए गायब हो गई। रात को उसके साढू का फोन आया कि उसकी बेटी घर से गायब हो गई है। जिसके बाद उन्हाेंने उसकी आस पड़ोस व रिश्तेदारी में सब जगह तलाश की, मगर वह कहीं पर भी नहीं मिली। इस दौरान उन्हें पता चला कि उसको गांव कमानियां का मैनपाल बहला फुसलाकर कहीं ले गया। जिस पर उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नारनौल में मौसी के घर आई लड़की हुई गायब:परिजनों ने लगाया एक युवक पर भगाकर ले जाने का आरोप
2