झज्जर में फैक्ट्रियों से रेस्क्यू किए 10 नाबालिग:सीजेएम विशाल के आदेश पर कंपनी मालिकों पर मामला दर्ज, दस में 5 किशोरी

by Carbonmedia
()

हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बाल श्रम करवाने वाले फैक्ट्री व कंपनी मालिकों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व बाल संरक्षण इकाई की ओर से बाल श्रम के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। बहादुरगढ़ की 5 फैक्ट्रियों में बाल संरक्षण इकाई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर बाल श्रम करते 10 नाबालिगों को रेस्क्यू करवाया गया है। बीते दिन बहादुरगढ़ शहर में स्थित एमआई पार्ट 1 और 2 की पांच फैक्ट्रियों में टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए निरीक्षण किया। जिनमें से 5 किशोरी और 5 किशोर को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू किया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम विशाल के आदेश पर शहर की फैक्ट्रियों से बाल श्रम करते नाबालिगों को छुड़वाने का काम किया गया है। बाल श्रम करवाने वालों पर कार्रवाई सीजेएम विशाल ने बताया कि नाबालिग बच्चों से काम करवाना कानूनन अपराध है और इस पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिन फैक्ट्रियों से नाबालिगों को रेस्क्यू कराया गया है उनके मालिकों के खिलाफ बहादुरगढ़ थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं उन्होंने कहा है कि कोई भी इस अपराध में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फैक्ट्रियों से 10 नाबालिगों को किया रेस्क्यू जिला पैरालीगल वालंटीयर कर्मजीत छिल्लर ने बताया कि उन्हें फैक्ट्रियों में बाल श्रम करवाने की सूचना मिली थी। जिस पर सीजेएम विशाल के आदेश पर कार्रवाई करते हुए 10 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ शहर की एमआई पार्ट 1 और 2 में पैनल अधिवक्ता विक्रम के नेतृत्व में बीते दिन निरीक्षण कर 10 नाबालिगों जिनमें 5 किशोर व 5 किशोरी शामिल हैं को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू कराया गया है। फैक्ट्री मालिकों पर FIR बहादुरगढ़ शहर के एमआई पार्ट 1 से प्लॉट नंबर 605 से दो 17 साल की किशोरी व प्लॉट नंबर 608 में एक 15 साल का किशोर बाल श्रम करते पाया गया। एमआई पार्ट 2 की फैक्ट्री प्लॉट नंबर 2185 से 5 नाबालिग जिनमें 3 किशोरी शामिल हैं को रेस्क्यू किया गया है। वहीं 2144 और 2184 में से एक एक नाबालिग किशोर बाल श्रम करते रेस्क्यू किए गए हैं। पैनल अधिवक्ता विक्रम ने बताया कि न फैक्ट्रियों में नाबालिगों से चप्पल व जूते बनवाने का काम कराया जात था। 5 फैक्ट्रियों में निरीक्षण के बाद 10 नाबालिगों को काम से छुड़ाया गया है और फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। सामाजिक संस्थाएं भी कार्रवाई में रही शामिल पैरालीगल वालंटीयर कर्मजीत छिल्लर ने बताया कि इस कार्रवाई में लेबर इंस्पेक्टर राजकुमार बाल संरक्षण इकाई से विकास वर्मा, रितु, परवीन, मानव तस्करी विरोधी इकाई से एएसआई संदीप, सामाजिक संस्था सहयोग केयर फॉर यू से रोहतास, एम डीडी ऑफ इंडिया से संदीप जांगड़ा व मनोज कुमार शामिल रहे और नाबालिगों को रेस्क्यू कराया गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment