पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण फतेहाबाद के जाखल क्षेत्र से गुजरने वाली घग्घर नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। सिंचाई विभाग की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार गुहला चीका हेड पर 23,912 क्यूसेक पानी का बहाव दर्ज किया गया है। वहीं चांदपुरा साइफन हेड पर जलस्तर सोमवार शाम के 900 क्यूसेक से बढ़कर मंगलवार सुबह 1,300 क्यूसेक तक पहुंच गया है। इससे नदी किनारे बसे लोगों में चिंता बढ़ने लगी है। जानकारी अनुसार, घग्गर नदी की कुल जल क्षमता 22,000 क्यूसेक है, लेकिन मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसको देखते हुए स्थानीय किसान और स्थानीय निवासी चिंतित हैं। जुलाई 2023 में आई बाढ़ से हुए नुकसान की यादें अभी भी क्षेत्रवासियों के जेहन में ताजा हैं। बाढ़ नियंत्रण के लिए प्रशासन की तैयारियां: टोहाना के एसडीओ संजीव सिंगला ने बताया कि प्रशासन संभावित बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह सक्रिय है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने और आपातकालीन स्थिति में प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
फतेहाबाद में बढ़ने लगा घग्गर नदी का जल स्तर:चांदपुरा साइफन हेड पर 1300 क्यूसिक पानी पहुंचा; क्षेत्र के लोगों में चिंता बढ़ी
2