Nasseruddin Shah Deleted His Post On Diljit Dosanjh: दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, ने सरदार जी 3 को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया था. हालांकि कुछ ही घंटों बाद नसीरुद्दीन शाद ने एक्टर-सिगंर को सपोर्ट करने वाली अपनी फेसबुक पोस्ट को हटा दिया है. चलिए इसकी वजह यहां जानते हैं.
नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत को सपोर्ट करने वाली अपनी पोस्ट की डिलीटबता दें कि दिलजीत पॉपुलर सरदार जी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर के साथ काम करने की वजह से आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. वहीं नसीरुद्दीन शाह ने अपने डिलीट किए गए पोस्ट में क्लियरली कहा था कि फिल्म की कास्टिंग दिलजीत के हाथ में नहीं थी, और लोगों से अपील की थी कि वे मेकर्स या स्टूडियो द्वारा किए गए क्रिएटिव फैसलों के लिए एक्टर को पर्सनली जिम्मेदार न ठहराएं.
अपनी पोस्ट में दिग्गज अभिनेता ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बारे में भी बात की थी. उन्होंने दोनों देशों के बीच पर्सनल या क्रिएटिव आदान-प्रदान को बैन करने की कोशिशों पर अपनी चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कला और सिनेमा को राजनीतिक तनाव से अलग रखने के महत्व के बारे में बात की थी.
वहीं नसीरुद्दीन शाह ने अब यह पोस्ट हटा दी है. हालांकि उन्होंने कोई बयान जारी कर यह नहीं बताया कि उन्होंने इसे क्यों हटाया.
नसीरुद्दीन शाह ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा थाबता दें कि सोमवार को नसीरुद्दीन ने दिलजीत का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर कहा था, “मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं. जुमला पार्टी के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट को उस पर हमला करने का मौका मिल गया है, उन्हें लगता है कि आखिरकार उन्हें मौका मिल ही गया, फिल्म की कास्टिंग के लिए वह जिम्मेदार नहीं थे, बल्कि डायरेक्टर जिम्मेदार थे. लेकिन कोई नहीं जानता कि वह कौन हैं, जबकि दिलजीत को पूरी दुनिया जानती है और उन्होंने कास्ट के लिए इसलिए हामी भरी क्योंकि उनके दिमाग में जहर नहीं भरा है. ये गुंडे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच व्यक्तिगत संपर्क खत्म हो जाए, वहां मेरे करीबी रिश्तेदार और कुछ प्यारे दोस्त हैं और कोई भी मुझे उनसे मिलने या उन्हें प्यार भेजने से नहीं रोक सकता. ”
और जो लोग कहेंगे “पाकिस्तान जाओ” तो उनका जवाब है “कैलासा जाओ.”
दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है ‘सरदार जी 3’इस बीच, दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 विवादों के बीच दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को पाकिस्तानी सिनेमाघरों और ओवरसीज में काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि भारत और पाक में तनाव को देखते हुए इसे इंडिया में रिलीज नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें:-16 साल की उम्र में हुई शादी, 17 में बनी मां और 18 में हुआ तलाक, फिर बनीं टीवी की सबसे ग्लैमरस विलेन
‘सरदार जी 3’ विवाद के बीच नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ को किया था सपोर्ट, फिर कुछ ही घंटों में क्यों डिलीट की पोस्ट?
2