हरियाणा के नारनौल में ट्रेन की चपेट में आने से एक 37 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक शराब का आदी था तथा अकसर बीमार भी रहता था। सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। पुरानी मंडी निवासी करीब 37 वर्षीय यादराम शराब का अधिक सेवन करता था। सोमवार शाम को वह महता चौक के पास पुरानी मंडी की ओर से रेलवे लाइन पार कर रहा था। इस दौरान वह फ्रेट कारीडोर की लाइन से जा रही माल गाड़ी की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसका शरीर दो हिस्सों में कट गया। प्रत्यक्षदर्शी अरविंद कुमार ने बताया कि माल गाड़ी की चपेट में आने से उसका धड़ अलग हो गया था। जिससे वह पटरियों पर दो हिस्सों में पड़ा हुआ था। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने तुरंत जीआरपी को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी के कैलाशचंद ने शव को अपने कब्जे में लिया तथा उसका नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। कैलाशचंद ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतक शराब का आदी था तथा उसे कोई बीमारी भी थी। हो सकता है, उसने बीमारी के चलते आत्महत्या की हो। तीन बच्चों का था पिता मृतक यादराम तीन बच्चों को पिता था। उसने कई साल पहले लव मैरिज की थी। जिसके बाद उसके दो लड़की व एक लड़का हुआ। वह शराबी किस्म का व्यक्ति था। उसके पिता फौज में हैं, जबकि मां की छह माह पहले ही कैंसर की वजह से मौत हुई थी। मृतक के भाई की भी तबीयत सही नहीं रहती है।
नारनौल में ट्रेन की चपेट में आया युवक, धड़ अलग:तीन बच्चों का था पिता, मां की भी हो चुकी छह माह पहले मौत
2