क्रिकेट को अक्सर ताकत के खेल के तौर पर देखा जाता है. तेज गेंदबाज हों या लंबे-चौड़े बल्लेबाज मैदान पर उनका दबदबा दिखाई देता है, लेकिन क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं, जिन्होंने साबित किया है कि हुनर का कोई कद नहीं होता. इन खिलाड़ियों की हाइट भले ही कम रही हो, लेकिन उनकी उपलब्धियों ने क्रिकेट की ऊंचाइयों को छू लिया. आइए जानते हैं उन 7 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स के बारे में, जिनका कद छोटा था लेकिन खेल बेहद बड़ा रहा.
क्रूगर वान वाइक, न्यूजीलैंड
क्रूगर वान वाइक इतिहास के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर माने जाते है. उनकी हाइट 4 फीट 9 इंच है. उनका जन्म भले ही दक्षिण अफ्रीका में हुआ, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वान वाइक को बीजे वाटलिंग की अनुपस्थिति में खेलने का मौका मिला था. इसके बावजूद वह लंबे समय तक टीम में नहीं टिक सके. उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और 71 रन की सर्वाधिक पारी खेली.
टिच कॉर्नफोर्ड ,इंग्लैंड
क्रिकेट के खेल की नींव रखने वाले इंग्लैंड ने भी 5 फीट की हाइट वाले खिलाड़ी को टेस्ट कैप दी थी. वो खिलाड़ी हैं टिच कॉर्नफोर्ड, जिन्होंने महज 4 टेस्ट खेले हैं. वह इंग्लैंड के सबसे छोटे खिलाड़ी माने जाते हैं. उनकी अंतरराष्ट्रीय पारी भले ही छोटी रही, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार था.
मुशफिकुर रहीम, बांग्लादेश
मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के सबसे छोटे खिलाड़ी है. उनकी हाइट 5 फीट 3 इंच हैं,लेकिन उनकी हाइट कभी उनके गेम में रुकावट नहीं बनी. न तो विकेटकीपिंग में, न ही बल्लेबाजी में. रहीम ने समय-समय पर बांग्लादेश को जीत दिलाई है और खुद को एक भरोसेमंद मिडल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया है.
मोमिनुल हक, बांग्लादेश
मोमिनुल हक को बांग्लादेश का टेस्ट क्रिकेट का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माना जाता है. उनकी हाइट 5 फीट 3 इंच हैं. अपने सधे हुए शॉट्स और ठहराव के लिए पहचाने जाने वाले मोमिनुल ने अब तक 61 टेस्ट मैचों में लगभग 39 की औसत से रन बनाए हैं. वह लगातार 11 पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. साथ ही, वो कभी-कभी पार्ट-टाइम स्पिन गेंदबाजी करके भी योगदान देते हैं.
गुंडप्पा विश्वनाथ, भारत
5 फीट 3 इंच हाइट वाले विश्वनाथ भारत के उन महान खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने दिखाया कि क्रिकेट में तकनीक, टेम्परामेंट और टाइमिंग ही असली ताकत होती है. 91 टेस्ट मैचों में उन्होंने 6,000 से ज्यादा रन बनाए हैं, और उनका औसत 41 से ऊपर रहा. उन्होंने अपने दौर में भारत के लिए कई यादगार पारियां खेलीं हैं. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने मैच रेफरी के तौर पर ICC में भी योगदान दिया और 2009 में उन्हें सी. के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था.
पार्थिव पटेल, भारत
17 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले पार्थिव पटेल को क्रिकेट प्रेमी आज भी याद करते हैं.उनकी हाइट 5 फीट 4 इंच है. हालांकि एमएस धोनी के दौर में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. फिर भी उन्होंने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और 2 T20I मैच खेले हैं. IPL में भी उन्होंने कई टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया और खुद को एक भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में साबित किया है.
पृथ्वी शॉ, भारत
पृथ्वी शॉ ने 2018 में जब इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा, तो उन्हें अगला ‘सहवाग’ तक कहा जाने लगा. हालांकि उनकी हाइट 5 फीट 4 इंच थी.उनकी आक्रामक बल्लेबाजी, तेज फुटवर्क और दमदार डोमेस्टिक रिकॉर्ड ने सबका ध्यान खींचा थी. हालांकि हाल के समय में लगातार प्रदर्शन न कर पाने के कारण वह टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं, लेकिन उनका टैलेंट आज भी चर्चा में बना हुआ है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम हाइट वाले ये हैं पांच खिलाड़ी, साबित किया हुनर का कोई कद नहीं होता
2