हरियाणा के नारनौल में एक प्राइवेट अस्पताल में एक चोर ने घुसकर उसमें हजारों रुपए की नकदी चुरा ली। इस बारे में अस्पताल के संचालक ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चोर चोरी करता हुआ सीसीटीवी में भी कैद हो गया। शहर के महेंद्रगढ़ रोड पर शीला अस्पताल बना हुआ है। यहां पर एक चोर ने सुबह तीन से चार बजे के बीच में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ने अस्पताल के अंदर बने मेडिकल स्टोर व रिसेप्शन के काउंटर से करीब तीन से चार हजार रुपए नकदी चुरा ली। यह पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मुंह पर बांधे हुए है कपड़ा अस्पताल के संचालक अनिल कुमार ने बताया कि सुबह जब फार्मासिस्ट व रिसेप्शन वाले उठे तो उनको टेबल की दराज खुली हुई मिली। जिस पर उन्हें चोरी होने का शक हुआ। अस्पताल में आनलाइन पेमेंट ज्यादा होने के कारण नकदी कम थी। जिसकी वजह से चोर दोनों जगहों से मात्र तीन हजार रुपए ही चुरा पाया। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी चैक किया तो एक चोरी मुंह पर कपड़ा बांधे अस्पताल की फार्मा व रिसेप्शन के काउंटर पर आता दिखा। जहां पर उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पहले भी हो चुकी निजी अस्पताल में चोरी शहर में प्राइवेट अस्पताल में चोरी की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व सिंघाना रोड स्थित रेनबो अस्पताल में भी चोरों द्वारा चोरी की गई थी। यहां पर अस्पताल से चोर तीन महंगे फोन उठा कर ले गए थे। हालांकि बाद में पुलिस ने उनको पकड़ लिया।
नारनौल में प्राइवेट अस्पताल में घुसा चोर, VIDEO:रिसेप्शन काउंटर व फार्मेसी से चुराए हजारों रुपए, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
3