फतेहाबाद में पिछले डेढ़ साल से सड़क निर्माण नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने रोड के बीच बैठकर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए जल्द सड़क निर्माण की मांग उठाई। गांव चबलामोरी के ग्रामीणों के अनुसार, उनके गांव से बीघड़-धारनिया तक रोड का निर्माण डेढ़ साल से लटका पड़ा है। कभी मिट्टी डाल दी जाती है, तो कभी पत्थर डालकर छोड़ दिया जाता है। इससे आगे निर्माण प्रक्रिया नहीं बढ़ रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द सड़क निर्माण नहीं हुआ तो जेसीबी से सड़क को उखाड़ देंगे। ग्रामीण रिछपाल सिंह, सुनील कुमार व अन्य ने बताया कि डेढ़ साल से सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है। पत्थर डालकर छोड़ दिए गए हैं। इससे ग्रामीण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बाइक सवार कई बार चोटिल हो चुके हैं। सड़क नहीं बनने से गांव में बसें भी नहीं आती है। इस कारण परिवहन सुविधा से भी वंचित होना पड़ रहा है। स्कूली विद्यार्थियों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। कई बार प्रशासन को लिखकर दे चुके ग्रामीणों ने बताया कि वह कई बार प्रशासन को लिखकर मांग पत्र सौंप चुके हैं। मगर आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिला है। अधिकारी हर बार जल्द सड़क निर्माण शुरू करवाने का हवाला देकर लीपापोती कर देते हैं। मगर अभी तक डेढ़ साल से सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया जा सका है।
फतेहाबाद में निर्माण के लिए सड़क पर बैठे लोग:बोले-डेढ़ साल से नहीं बन रही रोड; कोई सुनवाई नहीं हो रही
2