Prayagraj News: प्रयागराज में एक दलित नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और आतंकी गतिविधियों से जोड़ने की साजिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. इस मामले में मोहम्मद ताज का नाम सामने आया है जो फरार चल रहा है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गईं हैं जो आरोपी की तलाश में जुटी है.
दलित नाबालिग लड़की के धर्म परिवर्तन और आतंकी गतिविधि से जोड़ने का ये मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया हैं, पुलिस को इस मामले में पीड़िता की मां को धमकी देने वाले अज्ञात शख्स की भी तलाश हैं. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. इस मामले की जांच की कमान खुद एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. अजय पाल शर्मा के पास है.
नाबालिग का धर्म परिवर्तन कर आतंकी बनाने की साजिशइस मामले की जांच के लिए जल्द ही यूपी पुलिस की टीम दिल्ली, झारखंड और केरल भी जाएंगी. क्योंकि जांच में पता चला है कि नाबालिग को पहले दिल्ली और फिर केरल ले जाया गया था. पुलिस इस केस को नाबालिग दलित बच्चियों को आतंकी गतिविधियों में शामिल करने की एक नई साजिश के तौर पर देख रही है. मामले की जांच में यूपी एटीएस और खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय रूप से जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक 8 मई को फूलपुर थाना क्षेत्र के लिलहट गांव से 15 वर्षीय लड़की लापता हुई थी. जिसके बाद 28 जून को पीड़िता की मां गुड्डी देवी ने फूलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने अब तक इस मामले में दो आरोपियों दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद कैफ पर लड़की से छेड़छाड़ के आरोप भी लगे हैं. दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस ने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है. पीड़िता को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के आदेश पर वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित रखा गया है. इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यूपी में नाबालिग दलित लड़की का धर्मांतरण कर आतंकी बनाने की साजिश, दिल्ली से केरल तक कनेक्शन
2