सोनीपत में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिला प्रक्रिया में विद्यार्थियों को राहत मिली है। संस्थान में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 3 जुलाई कर दी गई है। यहां पर विभिन्न कोर्स में 630 सीटें उपलब्ध हैं। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सोनीपत के प्रिंसिपल अनिल सहरावत ने मंगलवार को बताया कि संस्थान में एडमिशन के लिए 3 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। संस्थान में 8 विभिन्न कोर्स में कुल 630 सीटें उपलब्ध हैं। अब तक डिप्लोमा इंजीनियरिंग में 580 और लेटरल एंट्री स्कीम में 180 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेजों का सत्यापन कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। एडमिशन का ये रहेगा शेड्यूल पंजीकरण शुल्क (गैर-वापसी योग्य): इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लेटरल एंट्री स्कीम की मेरिट लिस्ट 4 जुलाई को जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपए और अन्य वर्ग एवं महिलाओं के लिए 700 रुपए निर्धारित किया गया है। यह शुल्क गैर-वापसी योग्य है।
सोनीपत पॉलिटेक्निक में एडमिशन की डेडलाइन बढ़ी:अब 3 जुलाई तक स्टूडेंट़्स कर सकते हैं आवेदन; 8 कोर्स में 630 सीटें उपलब्ध
4