लुधियाना के जगराओं में आज जेल में बंद नशा तस्करों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला है। माईजीना एरिया में नगर कौंसिल ने पुलिस की मदद से एक अवैध निर्माण को गिराया। नगर कौंसिल अधिकारी सुखदेव सिंह रंधावा के अनुसार, इंदरजीत कौर ने अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा कर महल जैसा घर बना लिया था। कौंसिल ने पहले मालिकों को नोटिस भेजकर डॉक्यूमेंट मांगे थे। डॉक्यूमेंट नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई। एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि घर के मालिक हरप्रीत सिंह हैप्पी लोगा और उनकी पत्नी इंदरजीत कौर इंदू नशा तस्करी के मामलों में जेल में बंद हैं। कार्रवाई के दौरान इंदरजीत कौर के वकील राजविंदर सिंह राजा ने बताया कि इस घर को लेकर जगराओं कोर्ट नंबर चार में स्टे ऑर्डर के लिए केस दायर किया गया था। अगली सुनवाई 4 जुलाई को निर्धारित थी। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल को 11 जून को नोटिस भेजा गया था। कौंसिल ने जानबूझ कर सुनवाई से पहले घर ध्वस्त कर दिया। कौंसिल कोर्ट में सुनवाई के बाद भी कार्रवाई कर सकती थी। कोर्ट के आदेशों की अवहेलना- वकील
वकील ने कौंसिल पर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब घर का निर्माण हो रहा था, तब कौंसिल ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे एरिया को सील कर दिया था। कौंसिल प्रधान जतिंदरपाल राना के मुताबिक, सब्जी मंडी रोड पर कौंसिल के 4.5 एकड़ जमीन के अलावा कई अवैध कब्जे है। जिनको छुड़वा कर कौंसिल अपना कूडा वहा फेंक सकती है। लेकिन ई ओ उस जमीन पर हुए अवैध कब्जे क्यों नही छुड़वा रहा यह समझ से बाहर है।
जगराओं में नशा तस्करों का अवैध निर्माण गिराया:जेल में बंद; नोटिस भेजकर डॉक्यूमेंट मांगे थे, नहीं दिखा पाए
2