Delhi News: दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर सावन की शुरुआत से पहले ही सरकारी तैयारियां तेज हो गई हैं और इसी सिलसिले में दिल्ली सरकार के गृह मंत्री आशीष सूद ने सचिवालय में कांवड़ पर समीक्षा बैठक की. बैठक में यात्रा से जुड़े सभी विभागों दिल्ली पुलिस, जल बोर्ड, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग, बिजली वितरण कंपनियों, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, शहरी विकास विभाग और फायर सर्विस के अधिकारियों के अलावा कांवड़ के प्रभारी मंत्री कपिल मिश्रा, विधायक अनिल शर्मा, संजय गोयल और प्रद्युम्न राजपूत मौजूद थे.दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद ने बताया कि बीजेपी सरकार ने यह तय किया है कि 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा, सुरक्षा और सेवा मिले इसके लिए मंडलीय आयुक्त को निर्देश दिए कि अब समय कम है, इसलिए सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी की जाए, साथ ही सभी 11 जिलों के ADM को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ताकि कांवड़ समितियों को एक ही स्थान पर अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दिए जा सकें. वहीं पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जुलाई सुबह 9 बजे से सभी जिला कार्यालयों में शुरू कर दी जाएगी.
आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के साथ समन्वय बैठक एवं निरीक्षण किया गया।सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि कांवड़ समितियों को 72 घंटे के भीतर सिंगल विंडो क्लियरेंस के तहत NOC जारी किया जाए।साथ ही कांवड़ यात्रा मार्ग से संपूर्ण मलबा हटाने के निर्देश भी… pic.twitter.com/NWLGUbnnyy
— Ashish Sood (@ashishsood_bjp) June 30, 2025
DBT माध्यम से फंड ट्रांसफर करने की योजना लागूइसके साथ ही दिल्ली सरकार ने इस साल एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पहले से लागू टेंडर व्यवस्था को समाप्त कर, कांवड़ समितियों को सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने की योजना लागू की है, ऐसे में दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद ने DBT प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए है और स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ दिल्ली की आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है.बिजली विभाग को विशेष सतर्कता बरतने को कहासाथ ही क्यूंकि कांवड़ शिविरों को 1200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का निर्णय लिया गया है, ऐसे में मीटर लगाने के लिए केवल 25% सिक्योरिटी डिपॉजिट ली जाएगी और बारिश के समय शॉर्ट सर्किट और करंट से बचाव के लिए बिजली विभाग को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है.ध्वनि प्रदूषण रोकने के सख्त निर्देशबैठक में सफाई, पेयजल, ट्रैफिक, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाओं और बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी सभी संबंधित विभागों को सौंपी गई है और कांवड़ मार्गों से अतिक्रमण हटाने और मलवा साफ करने के निर्देश भी दिए गए है. साथ ही दिल्ली पुलिस को शिविरों और मुख्य मार्गों पर पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती करने, संवेदनशील स्थानों पर अस्थाई बैरिकेडिंग लगाने और रिहायशी इलाकों में ध्वनि प्रदूषण रोकने के सख्त निर्देश दिए गए हैं .पुलिस को सीमावर्ती राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है. कावड़ कैंप की सुरक्षा के मद्देनजर फायर विभाग को कांवड़ शिविरों के पास छोटी दमकल गाड़ियों की तैनाती की कार्य योजना बनाने को कहा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में फौरन कार्रवाई की जा सके.