इस इंडियन क्रिकेटर पर लड़की ने लगाया गंभीर आरोप, शेयर किया वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट, पुराना कमेंट भी वायरल

by Carbonmedia
()

यश दयाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली युवती अब खुलकर सामने आ गई हैं. उन्होंने यश के साथ वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, और पुराने चैट भी वायरल हो रहे हैं. यश दयाल की कथित गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होने लिखा कि, “तुम्हारे जैसे लोगों को कर्म के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता क्योंकि तुम्हे भगवान का भी डर नहीं है.”
सोशल मीडिया पर युवती ने यश दयाल के साथ वीडियो कॉल के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर भी यश के साथ कुछ फोटो हैं. ये फोटो 2022 की हैं, और उसी समय पोस्ट की गई हैं जब यश गुजरात टाइटंस में थे.
युवती ने सोशल मीडिया पर कुछ नोट शेयर किए. उन्होंने लिखा, “मैंने सच में तुम्हे जाने देने की कोशिश की. लेकिन हर चीज भुलाई नहीं जा सकती. खासकर वो दर्द, जो तुमने मेरे दिल और भावनाओं को दिया.”
इस नोट में उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए और इसके साथ कैप्शन में लिखा, “मैंने तुम्हें जाने देने की कोशिश की और सब कुछ भगवान के हाथों में छोड़ दिया. लेकिन जिस तरह से तुम मेरी जैसी लड़कियों को बरगला रहे हो, शायद यह सभी के लिए एक आँख खोलने वाला अनुभव होगा. मुझे उम्मीद है कि तुम्हारा परिवार तुम्हें वफ़ादारी और ईमानदारी के बारे में कुछ सिखाएगा. यह सफलता नहीं है. सच्ची सफलता रिश्तों में स्पष्टता, ईमानदारी और पवित्रता लाती है. लड़कियों के प्रति “इस्तेमाल करो और फेंक दो” वाली सोच नहीं. मैं बहुत कुछ कह सकती थी, लेकिन अब मैं और गहराई में जाना चाहती हूं. मैं कर्म में विश्वास करती हूं, इसलिए मैंने तुमसे अलग होने का फैसला किया. लेकिन अब मुझे एहसास हुआ है, तुम जैसे लोगों को सिर्फ़ कर्म के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता, क्योंकि तुम्हें भगवान का डर भी नहीं है.”

I don’t know Yash Dayal’s side of the story, but that girl is not lying.If she wanted fame then she could have made her Insta public earlier also. It has clear photos of her with Yash Dayal. If you can’t do anything else then don’t show your identity in her comments. pic.twitter.com/LpEna2Hmjr
— 𝒱𝒾𝓇𝓊𝓈𝒽𝓀𝒶 𝓋𝒾𝒷𝑒𝓈 (@Spiritualkohli) June 28, 2025

यश दयाल का कमेंट भी वायरल
लड़की के इंस्टाग्राम पर 2022 का एक पोस्ट है, जिस पर यश दयाल ने कमेंट किया था. उन्होंने लिखा, Hi Love. ये फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वैसे अभी तक यश दयाल की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Another victim has come forward with screenshots of chats and video calls involving #YashDayal 🤯 pic.twitter.com/6pqOwwyG11
— Sarcasm (@sarcastic_us) June 30, 2025

Yash Dayal? pic.twitter.com/O9jnrCss4y
— Adv Abhishek Gaharwar (@AdvAbhishekSinh) June 29, 2025

यश दयाल लीगल नोटिस का भी जवाब नहीं दे रहे
इससे पहले लड़की ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की थी, जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने शेयर किया था. उनका आरोप है कि यश दयाल उसका भी जवाब नहीं दे रहे. यश IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे, जो पंजाब को हराकर चैंपियन बनी थी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment