हरियाणा के फरीदाबाद के गांव मुजेसर में कुछ लोगों ने मॉ-बेटे के साथ मारपीट कर उनको घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोते हुए मॉ-बेटे पर किया हमला मुजेसर थाना पुलिस को गांव मुजेसर के लांबा मोहल्ला निवासी महिला सत्तो ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि, उनका एक प्लॉट लांबा मोहल्ला में है। 28 जून की रात को वह और उसका बेटा मोहन प्लाट पर सौ रहे थे। देर रात करीब 3 बजे गांव के ही देशराज, मोनू, सोनू, लज्जा और 5-6 अन्य युवक वहां पहुंचे और सभी ने लाठी, डंडे, तलवार व रॉड से उन पर हमला कर दिया। जिसमें उसका बेटा मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलाई सोने के कुंडल छीने महिला ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे पर उक्त आरोपियों ने गोली चलाई और लज्जा व मोनू ने उनके कुंडल छीन लिए। आरोप की जाते हुए हमलावर उनको जान से मारने की धमकी देकर भी गए। गंभीर रूप से घायल मोहन को बीके अस्पताल फरीदाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके शरीर पर कुल 17 चोटें दर्ज की हैं, जिनमें कई गंभीर चोटें भी शामिल हैं। फिलहाल मोहन सेक्टर-10 स्थित ILSS अस्पताल में भर्ती है और बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने केस दर्ज किया मुजेसर थाना पुलिस ने इस मामले में महिला के बयान और मेडिकल रिपोर्ट क आधार पर केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी महावीर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
फरीदाबाद में मॉ-बेटे पर हमला:घायल बेटा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, आपसी रंजिश को लेकर हुई वारदात
2