हिमाचल में जल प्रलय! भारी बारिश से मची तबाही के बीच रेड अलर्ट जारी, क्या हैं ताजा हाल?

by Carbonmedia
()

Himachal Rain Alart: हिमाचल प्रदेश में इस वक्त भारी बारिश हो रही है. बारिश और बादल फटने की घटनाएं पूरे राज्य में तबाही मचा रही हैं. मंडी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां भी अलग-अलग इलाकों में भीषण नुकसान देखा जा रहा है. पंडोह डैम से 1 लाख 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. 
इस वजह से बीती रात पंडोह बाजार में भरपूर पानी आ गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. स्थिति ऐसी बन गई कि लोग 2023 की याद ताजा होने पर मजबूर हो गए. चिंता की बात यह है कि मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसी कारण जिले के स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है.
सड़कें रास्ते गलियां नालों के रूप में तबदील हो गईमण्डी जिला में भारी बारीश के अलर्ट के बीच जल प्रलय जैसे हालात पैदा हो गये हैं, पिछले तीन दिनों लगातार बारीश का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है, नदी नाले खतरे के निशान से उपर बह रहे हैं, रात के अन्धरें में बारीश के इस कदर कहर बरपाया कि सड़कें रास्ते गलियां नालों के रूप में तबदील हो गई. 
दुकानों में नाले का पानी घुस गयारात के अन्धेरे में भारी बारीश का कहर इस कदर देखने को मिला कि लोगों को रौंगटे खडे़ हो गये, खडडों और नालों भयंकर रूप धारण कर लिया, यह तस्वीरें जो आप देख रहे हैं यह मण्डी शहर के कॉलेज रोड़ के साथ एक घर के मेन गेट की हैं जहां से नाले का पानी तेज गति से बह रहा है, घर के पीछे से बहने वाले नाले ने इस कदर भयंकर रूप धारण कर लिये कि लोगों की जान पर बन आई, साथ लगती दुकानों में नाले का पानी घुस गया, जिससे लोगों का काफी नुकसान हो गया.
नाले को खोलने की कोशिश करते हुए नजर आएवहीं रात के अंधेरे में नगर निगम मंडी की टीम के साथ नगर निगम के मेयर वीरेन्द्र भटट तेज बाधित नाले को खोलने की कोशिश करते हुए नजर आए, घर के लोगों के साथ निगम के स्वच्छता कर्मी बाधित नाले को खोलने की कोशिश कर रहे थे ताकि नाले का पानी नाले में डाइवर्ट हो सके. नगर निगम मंडी की टीम ने पुरानी मंडी वार्ड के इंदिरा आवास कॉलोनी में रह रहे लोगों को भारी बारीश के बीच रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment