Sonbhadra News: जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मां की गोद एक बार फिर सूनी हो गई. बीते शुक्रवार को घर में खौलते छोले के भगौने में गिरने से डेढ़ वर्षीय मासूम प्रिया की दर्दनाक मौत हो गई. हैरानी की बात ये है कि इससे पहले भी महिला अपनी एक बेटी को इसी तरह खो चुकी है. हादसे के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई, वहीं परिवार में कोहराम मच गया.
जानकारी के मुताबिक, ठेले पर चाट-फुल्की की दुकान चलाने वाले शैलेंद्र की पत्नी घर में बड़े भगौने में छोले पका रही थी. पास ही उसकी डेढ़ साल की बेटी प्रिया खेल रही थी. किसी काम से महिला कुछ देर के लिए रसोई से बाहर गई और इसी दौरान नन्हीं प्रिया खेलते-खेलते खौलते छोले के भगौने तक पहुंच गई. पलभर में ही मासूम बच्ची का शरीर झुलस गया.
उपचार के दौरान बच्ची की मौतचीख-पुकार सुनकर मां दौड़कर रसोई में पहुंची और गंभीर हालत में बच्ची को दुद्धी सीएचसी ले गई. यहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का 80 फीसदी शरीर जल चुका था. इलाज के दौरान कुछ ही घंटों में प्रिया की मौत हो गई. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि करीब दो साल पहले महिला की पहली बेटी की मौत भी इसी तरह हुई थी.
उस समय भी बच्ची उबलती दाल के भगौने में गिर गई थी, जिससे उसकी जान चली गई थी. परिजनों के मुताबिक, उस दर्दनाक हादसे के बाद से परिवार उबर भी नहीं पाया था कि अब दूसरी मासूम बेटी की भी झुलसकर मौत हो गई.
परिजनों पर टूटा गम का पहाड़परिजनों में मातम, पूरे गांव में दहशत, लगातार दो बेटियों की ऐसी दर्दनाक मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में भी दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग इसे बड़ी लापरवाही बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे दुर्भाग्य और अजीब संयोग मान रहे हैं. लापरवाही या दर्दनाक संयोग ?
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन दो साल के भीतर एक ही घर में दो मासूम बच्चियों की ऐसी दर्दनाक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिरकार ये हादसा लापरवाही का नतीजा है या किस्मत का क्रूर मजाक? इस सवाल का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है, लेकिन मासूम प्रिया की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.
Sonbhadra News: खौलते छोले के भगौने में गिरने से डेढ़ साल की मासूम की मौत, दूसरी बेटी को गंवा चुकी है मां
4