सिरसा में नगर परिषद और प्रशासन की शव यात्रा निकाली गई। यह यात्रा शहर के पूर्व पार्षद और स्थानीय लोगों ने निकाली और आरोप लगाए कि शहर में रोड-गलियां बनाने में भ्रष्टाचार हो रहा है। मगर प्रशासन की ओर से किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इस दौरान नगर परिषद व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। शहरभर में शव यात्रा निकाली। इस बारे में पूर्व पार्षद सुशील सैनी ने बताया कि गौशाला रोड पर स्थित शमशान घाट शिवपुरी बनाने में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है और शिवपुरी रोड भी नहीं बनाया गया। इस वजह से उनका विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शन में शामिल लोग बोले कि अभी तक उनकी न नगर परिषद ने कोई सुनवाई की तो न ही प्रशासन ने कोई कार्रवाई की। शिवपुरी के लिए 66 लाख की राशि जारी कर दी गई, लेकिन अब तक न शेड एक तो न शेड दो बनाया गया है। न कमरा तो न बाउंड्रीवॉल बनाई गई है। न मेन गेट तक का रास्ता बनाया गया है। ऐसे में लाखों रुपए की बोगस एमबी भरी गई है और राशि निकाली है। इस पर कौन कार्रवाई करेगा। शिवपुरी में लाखों की हेराफेरी : सैनी पूर्व पार्षद सुशील सैनी ने बताया कि इस शिवपुरी में जो लाखों रुपए की हेराफेरी हुई है, उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। जब तक इन पर कार्रवाई नहीं होती, जब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। पूर्व पार्षद सुशील सैनी ने बताया कि शिवपुरी रोड करीब 15 दिन में बन जाता और उसके लिए सारा सामान आ चुका था। मगर उसे रोक लिया गया। हमने भी रोकने पर रोष जताया था, पर नहीं मानें। वहां से चैनल भी हटा दिए। शिवपुरी रोड की होनी चाहिए जांच सुशील सैनी बोल कि इस समय शिवपुरी रोड को साढ़े तीन माह से अधूरा छोड़ा हुआ है। इस वजह से हजारों लोग परेशान है। सैकड़ों करोड़ों से गलियां बनवाई है, लेकिन उनमें भी जांच होनी चाहिए।
सिरसा में नगर परिषद-प्रशासन की निकाली शव यात्रा:पूर्व पार्षद-स्थानीय लोगों के आरोप-शिवपुरी बनाने में भ्रष्टाचार, किसी पर कार्रवाई नहीं
4